Advertisement

दिल्ली: पुलिस एनकाउंटर में 4 खूंखार बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाना इलाके में देर रात दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों के उपर दिल्ली-एनसीआर में कई संगीन वारदत को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाना इलाके में देर रात दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों के उपर दिल्ली-एनसीआर में कई संगीन वारदत को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि पुलिस टीम ने पुल प्रहलादपुर के विश्वकर्मा कालोनी में बदमाशों की गाड़ी को रोकी, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दिया. दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुआ. इसके बाद पुलिस ने चा बदमाशों को धर-दबोच लिया. लेकिन कुछ बदमाश ट्रक का फायदा उठाकर भाग गए.

एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 कंट्रीमेड पिस्टल, 8 कारतूस, 5 मोबाईल, 1 बाइक और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है. रात करीब 12 बजे के आसपास बदमाशों की सूचना मिली. चारों के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement