Advertisement

नाबालिग को किडनैप कर वेश्यावृति के लिए 1 लाख में बेचा, सभी आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने नाबालिग लड़की को किडनैप कर वेश्यावृति के दलदल में धकेलने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भी आरोपियों के चंगुल से बचा लिया है.

गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार आरोपी
अजीत तिवारी/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा थाना 20 की पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जिसने कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की को किडनैप किया और उसे वेश्यावृत्ति के लिए एक लाख में बेच दिया था. इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों की गिरफ्तारी के साथ नाबालिग पीड़िता को भी सकुशल बचा लिया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है. साथ ही तीनों आरोपियों सहित इनकी एक महिला साथी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और किडनैपिंग जैसी धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल दिया गया.

Advertisement

ये चारों अभियुक्तों ने एक नाबालिक बच्ची को वेश्यावृति कराने की नीयत से बीते 22 अगस्त को किडनैप किया और वेश्यावृत्ति के लिए एक लाख रुपए में बेच दिया था. इस संबंध में परिजनों ने किडनैपिंग का मुकद्दमा अज्ञात के खिलाफ थाना 20 में दर्ज करवाया था. पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपिओं की तलाश कर रही थी, जिसके बाद शनिवार को नोएडा के सेक्टर 15 से चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ नाबालिग बच्ची को शकुशल बरामद कर लिया है.

वहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपियों के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं और कितनी घटनाओं को इन्होंने अंजाम दिया है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है और चारों आरोपियों संतोष, मो. हाकिम, सौरभ, एक इनकी महिला साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement