Advertisement

मध्य प्रदेशः कमीशन पर बदलने के लिए ला रहे थे नये नोट, गिरफ्तार

नोटबंदी के बाद अब बैंकों में भी नोट बदलने की समय सीमा खत्म हो चुकी है, मगर देश के कई हिस्सों में कालेधन की अदला-बदली का खेल अभी भी जारी है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में इस काले कारोबार में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की कार से पुलिस ने 49 लाख 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल सिंह/IANS
  • नीमच,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

नोटबंदी के बाद अब बैंकों में भी नोट बदलने की समय सीमा खत्म हो चुकी है, मगर देश के कई हिस्सों में कालेधन की अदला-बदली का खेल अभी भी जारी है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में इस काले कारोबार में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की कार से पुलिस ने 49 लाख 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.

Advertisement

नीमच कैंट के थाना प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि शनिवार शाम सीआरपीएफ चौराहा क्षेत्र में एक कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में एक बक्से में नकदी भरी मिली. कार में इंदौर, उज्जैन व मंदसौर निवासी चार युवक सवार थे. बक्से में रखे नोटों की गिनती की गई तो उसमें 32 लाख 26 हजार मूल्य के दो हजार रुपये के नये नोट मिले.

साथ ही पुलिस को कार से 10, 20, 50 और 100 के नोटों की भी एक-एक गड्डी मिली. थाना प्रभारी ने कहा, आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि वह लोग बरामद रकम को यहां एक व्यापारी के 500-1000 के पुराने नोटों से बदलने के लिए लाए थे. पुराने नोट बदलवाने के एवज में उन्हें कुल रकम की 21 प्रतिशत राशि मिलने वाली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement