
बिहार के बेगूसराय में चार लोगों की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्यारों ने कितनी बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि हत्यारे सभी लाशों का सिर काटकर अपने साथ ले गए. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी है.
घटना बेगूसराय के साहेबपुर क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह उन्हें सनहा हॉल्ट इलाके में चार सिर कटी लाशों के पड़े होने की खबर मिली. चार सिर कटी लाशों की सूचना से पुलिस सकते में आ गई. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मृतकों में लगभग एक 35 साल की महिला, एक 8 साल का लड़का और दो नाबालिग लड़कियां शामिल हैं. चारों की बेरहमी से हत्या करने के बाद अपराधी धड़ को घटनास्थल पर छोड़ गए, जबकि सभी लाशों के सिर काट कर वह अपने साथ ले गए.
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि साक्ष्य व पहचान मिटाने के लिए हत्यारे सभी लाशों के सिर काट अपने साथ ले गए. पुलिस को मौका-ए-वारदात से बच्चों के जूते, चप्पल और कुछ कपड़े मिले हैं, जिसे पुलिस ने साक्ष्य के रूप में अपने कब्जे में ले लिया है.
गौरतलब है कि शवों को देख ऐसा जान पड़ता है कि विकृत मानसिकता के अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस मृतकों की पहचान के लिए आसपास के लोगों की भी मदद ले रही है.