Advertisement

दिनदहाड़े 65 लाख रुपये लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गांधी नगर इलाके में बीते दिनों 65 लाख की दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिलचस्प बात तो ये है कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने पारंपरिक तरीके का इस्तेमाल किया है. अपराधियों नें इस बात का खास ख्याल रखा था कि किसी भी किस्म का क्लू पुलिस को वारदात के फौरन बाद ना मिल सके ताकी गिरफ्तारी से बचा जा सके. लेकिन पुलिस से बच नहीं पाए.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गांधी नगर इलाके में बीते दिनों 65 लाख की दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिलचस्प बात तो ये है कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने पारंपरिक तरीके का इस्तेमाल किया है. अपराधियों नें इस बात का खास ख्याल रखा था कि किसी भी किस्म का क्लू पुलिस को वारदात के फौरन बाद ना मिल सके ताकी गिरफ्तारी से बचा जा सके. लेकिन पुलिस से बच नहीं पाए.

जानकारी के मुताबिक, लूट को अंजाम देने के लिए लुटेरे भी दिल्ली से नहीं बल्कि बागपत से बुलाए गए थे. पुलिस ने वारदात के बाद पड़ताल शुरू की तो कोई क्लू नहीं मिला. लिहाजा ये पड़ताल शुरू की गई की कोई शख्स अचानक से ज्यादा खर्च तो नहीं कर रहा है, जिनका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. इसी क्लू के आधार पर पड़ताल शुरू की तो चार लुटेरे उनके हत्थे चढ़ गए. उनकी जांच की गई तो खुलासा हुआ.

पुलिस के मुताबिक, चारों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उन्होंने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. उनके पास से 22 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इनके तीन साथियों की तलाश जारी है. बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए काफी समय तक रेकी की थी. इसके बाद इन्होंने जब ये पाया कि सोमवार के दिन बैंक में जमा होने वाला कैश बैग बड़ा होता है. लिहाजा सोमवार को वारदात अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement