Advertisement

पठानकोट की तरह पटियाला में बंदूक दिखाकर कार लूट, अगवा मालिक छूटा

लुटेरों ने गाड़ी मालिक को भी कई घंटों तक अपने कब्जे में रखा. बंदूक की नोक पर हुई इस लूट को पठानकोट हमले से पहले कार लूट की तरह देखा जा रहा है.

केशव कुमार
  • चंडीगढ़,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

चार गुमनाम लोगों ने शनिवार सुबह पटियाला में एक कार लूट ली. लुटेरों ने गाड़ी मालिक को भी कई घंटों तक अपने कब्जे में रखा. बंदूक की नोक पर हुई इस लूट को पठानकोट हमले से पहले कार लूट की तरह देखा जा रहा है. तब एसपी सलविंदर सिंह और एक दूसरे शख्स की गाड़ी लुटी गई थी. उस लूट में एक शख्स की हत्या कर फेंक दिया गया था.

Advertisement

पहले ट्रैप में फंसाया फिर हथियार से डराया
सुबह साढ़े पांच बजे शहर के दशमेश नगर इलाके में गुरुद्वारा जा रहे वरुण जैन को PB 01-5868 नंबर की इंडिका कार सहित अगवा कर लिया गया. इसके लिए पहले कार के शीशे पर पर अंडे मारे गए थे. सफाई के लिए वरुण के कार से उतरते ही हथियारबंद लुटेरों ने उसे कार सहित अपने कब्जे में ले लिया. घबराकर वरुण बेहोश हो गए. होश में आने पर उन्होंने खुद को सरहिंद रोड पर एक मोटेल के करीब पाया. अगवा करने वालों ने उनके मोबाइल की बैट्री भी निकाल ली थी.

अनजान वेटर ने सबसे पहले देखा
सबसे पहले उन्हें एक वेटर ने देखा और मुंह पर पानी के छींटे देकर होश में लाया. उसीने वरुण के पिता को फोन पर घटना की जानकारी भी दी. मौके पर पहुंचे वरुण के पिता ने उसे साथ ले जाकर पुलिस में शिकायत की. वरुण जैन ने पुलिस को बताया कि वह ढ़ाई घंटे तक बेहोश रहे. उनको अगवा करने वालों के पास कई हथियार थे. वरुण के मुताबिक सभी हथियारबंद लोगों ने मंकी कैप पहने हुए थे और सभी बैगपैक ढो रहा था. फिलहाल वरुण सदमे की वजह से साफ-साफ बोलने के काबिल नहीं हैं.

Advertisement

पटियाला में कड़ी गई सुरक्षा
गुमनाम हमलावरों पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. सघन तलाशी अभियान शुरू करने के साथ ही पटियाला और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. पुलिस ने बताया कि लुट में शामिल हमलावर लुटेरे थे या आतंकी यह साफ नहीं हो पाया है.

एक महीने में ही दूसरी लूट
इस इलाके में इसी महीने कार लूट का यह दूसरा मामला दर्ज किया गया है. इसके पहले 14 जनवरी को तीन गुमनाम लुटेरों ने कांगड़ा में रहने वाले एक शख्स की टैक्सी लूट ली थी. इस मामले में पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement