Advertisement

मुझसे शादी करोगे: 4 वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री, शहनाज गिल ने क्यों दिखाया एटीट्यूड?

शहनाज ने दोनों वाइल्ड कार्ड्स को साफ कहा कि वे आसानी से किसी को पसंद नहीं करती और उन्हें इंप्रेस करना बेहद मुश्किल है. दोनों मेल कंटेस्टेंट्स ने शहनाज का दिल जीतने की चुनौती स्वीकारी है.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे से जसलीन मथारू और मयंक बाहर हो चुके हैं. शो को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स लगातार कोशिश में लगे हुए हैं. अब शो को नया ट्विस्ट देते हुए स्वयंवर शो में चार नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है. जानते हैं कौन हैं वो चार नए लोग.

मुझसे शादी करोगे में 4 नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री

Advertisement

बीते एपिसोड में होली के मौके पर शो में वाइल्ड कार्ड्स की धमाकेदार एंट्री हुई. सबसे पहले आईं आंचल खुराना. आंचल टीवी का जाना माना चेहरा हैं. वे रोडीज 8 की विनर रही हैं. साथ ही आंचल ने कई टीवी शोज में काम किया है. आंचल ने मुझसे शादी करोगे में बलम पिचकारी सॉन्ग पर डांस करते हुए एंट्री की. शो में आने की वजह बताते हुए आंचल ने कहा कि वे लव मैरिज करना चाहती हैं, इसलिए वे शो में आई हैं. वे पारस को स्ट्रॉन्ग और सेंसटिव पर्सनैलिटी मानती हैं.

दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं शिवानी झा. शिवानी एक्टर, डांसर और ब्लॉगर हैं. वे पारस से शादी करना चाहती हैं. वहीं शहनाज गिल से शादी करने के लिए 2 हैंडसम हंक शो में आएंगे. उनकी एंट्री अपकमिंग एपिसोड में दिखाई जाएगी. उनके नाम हैं तेहरान बख्शी और शहजादा.

Advertisement

शहनाज ने लगाई वाइल्ड कार्ड्स की क्लास

प्रोमो वीडियो में शहनाज गिल शहजादा और तेहरान बख्शी की क्लास लगाते हुए नजर आएंगी. शहनाज ने कहा कि वे अभी उन्हें भाव नहीं देंगी. वे दोनों कंटेस्टेंट्स को जबरदस्त एटिट्यूड दिखा रही हैं. शहनाज ने दोनों वाइल्ड कार्ड्स को साफ कहा कि वे आसानी से किसी को पसंद नहीं करती और उन्हें इंप्रेस करना बेहद मुश्किल है. दोनों मेल कंटेस्टेंट्स ने शहनाज का दिल जीतने की चुनौती स्वीकारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement