Advertisement

पंजाब के 4 लेखकों ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाए

पंजाब के चार प्रमुख लेखकों ने बढ़ती असहिष्णुता और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए रविवार को घोषणा की कि वे उन्हें प्रदान किए गए साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा रहे हैं.

साहित्य अकादमी पुरस्कार साहित्य अकादमी पुरस्कार
सना जैदी
  • चंडीगढ़,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

पंजाब के चार प्रमुख लेखकों ने बढ़ती असहिष्णुता और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए रविवार को घोषणा की कि वे उन्हें प्रदान किए गए साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा रहे हैं.

जिन लेखकों ने अपने साहित्यिक पुरस्कार लौटाने की घोषणा की, उनमें अजमेर सिंह औलख, आतमजीत सिंह, गुरबचन भुल्लर और कनाडा में रह रहे लेखक वरयाम संधू शामिल हैं. लेखकों ने कहा है कि वे कर्नाटक में अगस्त में की गई लेखक एम.एम. कलबुर्गी की हत्या और 2013 में हुई नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के खिलाफ अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं.

Advertisement

साहित्यकारों ने जोर देकर कहा कि वे अभिव्यक्ति की आजादी के प्रति असहिष्णुता के स्तर से चकित हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र आवाज और लेखन को कुचला जा रहा है. लेखकों ने यह भी कहा कि गोमांस खाने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति की हाल ही में की गई हत्या से स्पष्ट हुआ है कि देश में एक सांप्रदायिक वातावरण तैयार किया जा रहा है.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement