Advertisement

प्रेमी की बेइज्जती का बदला लेने के लिए चार साल के मासूम का कत्ल

यूपी के ग्रेटर नोएडा में कत्ल का एक संगीन मामला सामने आया है. जहां प्रेमी का बेइज्जती का बदला लेने के लिए एक महिला ने उसके पडोस में रहने वाले चार साल के मासूम बच्चे का कत्ल कर दिया. इस गुनाह में उसका प्रेमी भी मददगार था.

पुलिस अब आरोपी महिला के प्रेमी की तलाश कर रही है पुलिस अब आरोपी महिला के प्रेमी की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा में कत्ल का एक संगीन मामला सामने आया है. जहां प्रेमी का बेइज्जती का बदला लेने के लिए एक महिला ने उसके पडोस में रहने वाले चार साल के मासूम बच्चे का कत्ल कर दिया. इस गुनाह में उसका प्रेमी भी मददगार था, जिसे पुलिस अब तलाश कर रही है.

यह सनसनीखेज वारदात ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली थाना इलाके की है. जहां मुतैना गांव में रहने वाले धर्मेन्द का चार वर्षीय बेटा प्रिंस मंगलवार को घर के पास खेलते हुए लापता हो गया था. उसे काफी तलाश करने के बाद पिता धर्मेंद्र ने अपने बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.

Advertisement

पुलिस ने बुधवार की सुबह बच्चे का शव घर के पीछे ही झाडियों से बरामद किया. प्रिंस के हाथ में चुडियां और सिंदूर लगा हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि बच्चे का कत्ल बेइज्जती का बदला लेने के लिए किया गया था. लाश के पास चूड़ी और सिंदूर पुलिस को गुमराह करने के लिए रखा गया था.

इसके बाद पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. पता चला कि इस वारदात में उसका प्रेमी भी उसके साथ था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बना दी है. दरअसल, दनकौर इलाके की रहने वाली आरोपी महिला कविता ने अपने प्रेमी प्रमोद के साथ मिलकर बच्चे का कत्ल किया.

पुलिस को पता चला कि मृतक बच्चे के चाचा कुलदीप के आरोपी कविता से अवैध संबंध हैं. इसी दौरान कविता ने दस्तूरा निवासी प्रमोद के साथ भी अवैध संबंध बना लिए थे. जब इस बात का पता प्रिंस के चाचा कुलदीप को चला तो उसने प्रमोद की जमकर पिटाई की और उसे बहुत बेइज्जत भी किया.

Advertisement

तभी कविता ने अपने प्रेमी प्रमोद की बेइज्जती का बदला लेने की ठान ली. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे वो प्रमोद से फोन पर बात कर रही थी. तभी प्रिंस महिला के घर में खेलने आ गया. तभी उसने बच्चे को घर में बंद कर लिया. और बाद में प्रमोद को बुलाकर बच्चे का गला घोंट दिया.

जिससे बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद प्रमोद वापस अपने गांव चला गया. रात में मौका पाकर कविता ने बच्चे की लाश को अपने घर के पीछे खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया. पुलिस ने कविता का बयान दर्ज कर लिया है. उसके प्रेमी प्रमोद की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement