Advertisement

सोपोर में एक हफ्ते में हुई चौथी हत्या

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले में स्थित सोपोर के नागरिकों के लिए यह हफ्ता खून-खराबे वाला साबित हो रहा है. यहां सोमवार सुबह एजाज अहमद नाम के शख्स की एक अज्ञात बंदूकधारी ने उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • बारामूला,
  • 15 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले में स्थित सोपोर के नागरिकों के लिए यह हफ्ता खून-खराबे वाला साबित हो रहा है. यहां सोमवार सुबह एजाज अहमद नाम के शख्स की एक अज्ञात बंदूकधारी ने उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी.

स्थानीय लोगों का डर
एक हफ्ते में यह सोपोर में हत्या का चौथा मामला है. एक दिन पहले ही यहां से कयूम नजरवाला के नेतृत्व वाले हिज्बुल मुजाहिदीन धड़े के संदिग्ध बंदूकधारियों ने एक दुकानदार की हत्या कर दी थी. स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि सोपोर में हुए हाल के हमलों में इस्लाम के अल-हदीस और हनफी पंथ के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस का रक्षा मंत्री पर हमला
राज्य में विपक्षी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोपोर में लोगों के मारे जाने की रविवार को निंदा करते हुए क्षेत्र में हुए कई आतंकवादी हमलों को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की कथित टिप्पणी से जोड़ने का प्रयास किया जो उन्होंने राज्य में सुधर चुके आतंकवादियों के संगठन इखवानी के बारे में की थी.

पार्टी प्रवक्ता जुनैद मट्टू ने कहा, सोपोर में पांच नागरिकों की गोली मारकर जान ली जा चुकी है और अभी तक मुख्यमंत्री की चुप्पी अखरने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीपी इखवानियों को फिर से सामने लाने की कुटिल योजना के अपनी ओर से बने सहायक हैं. मट्टू ने कहा, यह रक्षा मंत्री के उस बयान से ही होना क्यों शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कश्मीर में विद्रोहियों का सामना करने वालों को फिर से सामने लाने की योजना का संकेत दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement