
दुनिया भर में मशहूर आईफोन को बनाने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन नोकिया का चेन्नई प्लांट खरीद लेना चाहती है. नोकिया का यह प्लांट एक समय दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन बनाने वाला प्लांट था. लेकिन टैक्स विवाद के कारण यह अब बंद हो चुका है.
एक आर्थिक समाचार पत्र ने यह खबर देते हुए बताया कि टेलीकॉम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से कहा है कि वह उसके वित्तीय दायित्व का फैसला हुए बिना उसे बिक जाने दे. इस बिक्री से जो भी राशि मिलेगी उसे एक अलग खाते में रख दिया जाएगा. अदालत के फैसले के बाद वह पैसा दे दिया जाएगा.
फॉक्सकॉन भारत में दो अरब डॉलर निवेश करना चाहती है और वह नोकिया के चेन्नई प्लांट को खरीदना चाहती है. टेलीकॉम मंत्रालय का मानना है कि उसे यह प्लांट खरीदने की इजाजत दे देना चाहिए क्योंकि उसके बंद रहने से किसी का भी भला नहीं हो पा रहा है. हजारों लोगों की नौकरियां भी इस कारण चली गईं और अब करोड़ों रुपये मुकदमेबाजी में फंस गए हैं.
देसी कंपनी माइक्रोमैक्स भी फॉक्सकॉन से अपने हैंडसेट बनवाने को इच्छुक है.