Advertisement

iPhone बनाने वाली कंपनी खरीदेगी नोकिया का चेन्नई प्लांट

दुनिया भर में मशहूर आईफोन को बनाने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन नोकिया का चेन्नई प्लांट खरीद लेना चाहती है. नोकिया का यह प्लांट एक समय दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन बनाने वाला प्लांट था. लेकिन टैक्स विवाद के कारण यह अब बंद हो चुका है.

श्रीपेरंबदुर स्थित नोकिया का प्लांट श्रीपेरंबदुर स्थित नोकिया का प्लांट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

दुनिया भर में मशहूर आईफोन को बनाने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन नोकिया का चेन्नई प्लांट खरीद लेना चाहती है. नोकिया का यह प्लांट एक समय दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन बनाने वाला प्लांट था. लेकिन टैक्स विवाद के कारण यह अब बंद हो चुका है.

एक आर्थिक समाचार पत्र ने यह खबर देते हुए बताया कि टेलीकॉम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से कहा है कि वह उसके वित्तीय दायित्व का फैसला हुए बिना उसे बिक जाने दे. इस बिक्री से जो भी राशि मिलेगी उसे एक अलग खाते में रख दिया जाएगा. अदालत के फैसले के बाद वह पैसा दे दिया जाएगा.

Advertisement

फॉक्सकॉन भारत में दो अरब डॉलर निवेश करना चाहती है और वह नोकिया के चेन्नई प्लांट को खरीदना चाहती है. टेलीकॉम मंत्रालय का मानना है कि उसे यह प्लांट खरीदने की इजाजत दे देना चाहिए क्योंकि उसके बंद रहने से किसी का भी भला नहीं हो पा रहा है. हजारों लोगों की नौकरियां भी इस कारण चली गईं और अब करोड़ों रुपये मुकदमेबाजी में फंस गए हैं.

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स भी फॉक्सकॉन से अपने हैंडसेट बनवाने को इच्छुक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement