Advertisement

नीस में कत्लेआम के गुनहगार की तस्वीर जारी, पूर्व पत्नी से पूछताछ

फ्रांस के नीस में कत्लेआम करने वाला आतंकी का चेहरा फ्रांस सरकार ने जारी कर दिया है. वहीं कई न्यूज चैनलों इस आतंकी के आईएसआईएस से कनेक्शन का दावा किया है.

अमित कुमार दुबे
  • नीस,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

फ्रांस के नीस में कत्लेआम करने वाला आतंकी का चेहरा फ्रांस सरकार ने जारी कर दिया है. वहीं कई न्यूज चैनलों इस आतंकी के आईएसआईएस से कनेक्शन का दावा किया है. इस हमले में अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस में 3 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है.

नीस एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य
इस बीच फ्रांस के नीस में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. नीस एयरपो र्ट से आतंकी हमले के बाद लगाया गया अलर्ट हटा लिया गया है. जिसके बाद अब मुसाफिरों को एयरपोर्ट के अंदर जाने की इजाजत मिल गई है, लेकिन हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस हमले में घायल 50 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है जिसमें से कइयों की हालत गंभीर है. इस हमले में दो अमेरिकी और एक यूक्रेनी नागरिक की भी मौत हुई है.

Advertisement

अब तक 84 लोगों की मौत
दरअसल फ्रांस के तटीय शहर नीस में बास्तील दिवस मना रही भीड़ पर ट्यूनीशिया मूल के एक व्यक्ति ने ट्रक चढ़ा दिया, जिससे कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है. एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रक को रोकने के लिए एक बाइक सवार उसके बगल से चलने लगा और ट्रक का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. लेकिन वह अपनी बाइक से नीचे गिर गया और ट्रक के पहियों के नीचे आ गया.

बेरहमी से लोगों को कुचला
चश्मदीदों के अनुसार प्रोमेनादे देस एंगलेस इलाके में चल रहे इस समारोह में यह ट्रक करीब दो किलोमीटर तक लोगों को कुचलते हुए निकला. इस दौरान हजारों लोग आतंकित होकर घटनास्थल से भागे. ट्रक चालक गोली लगने से मारा गया, लेकिन तब तक बहुत से लोगों की जान जा चुकी थी. अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह में करीब 30 हजार लोग पहुंचे थे.

Advertisement

हमलावर की हुई पहचान
इस हमले के संदिग्ध की पहचान 31 साल के फ्रांसीसी-ट्यीनीशियन मोहम्मद लाहौएज-बुलेल के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके करीब 10-12 पड़ोसियों से पूछताछ की. ट्रक में उसी का पहचान पत्र मिला है. नीस के जिस इलाके में ये संदिग्ध रहता था वहां के लोगों ने कहा कि वो किसी से ज्यादा बातें नहीं करता था. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने उसके फ्लैट की तलाशी ली.

जांच एजेंसियां सबूत जुटाने में जुटी
अपना पूरा नाम इस्तेमाल नहीं किए जाने की शर्त पर उसके एक पड़ोसी ने कहा कि लाहौएज-बुलेल खुले तौर पर धार्मिक नहीं जान पड़ता, वह अक्सर निकर पहनता था और कभी कभी कामवाला बूट भी पहनता था. पुलिस जांचकर्ता और फोरेंसिक विशेषज्ञ सुबह साढ़े नौ बजे उसके अपार्टमेंट में घुसे और सामानों के कई बैग लेकर बाहर आए. उनकी मदद के लिए उनके साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी दस्ता भी था.

चश्मदीद की जुबानी
अपने स्मार्टफोट से हमले का वीडियो फुटेज शूट कर लेने वाले रिचार्ड गुटजार ने कहा, 'मैं प्रोमेनेड डेस एंगलैस के दाहिने साइड में एक बालकोनी में खड़ा था. मैंने देखा कि कैसे लोग वहां खुशी मना रहे थे कि उसी बीच अचानक एक ट्रक भीड़ को कुचलते हुए निकला.

संदिग्ध की पूर्व पत्नी से पूछताछ
हमले के बाद पुलिस ने संदिग्ध की पूर्व पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जांच अधिकारी यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि इस हमले को अंजाम देने वाले 31 वर्षीय संदिग्ध मोहम्मद लाहोएज-बुलेल का क्या मकसद था. इस बीच, फ्रांस के एक वरिष्ठ अभियोजक ने कहा कि इस संदिग्ध के बारे में खुफिया एजेंसियों को पहले से कोई जानकारी नहीं थी.

Advertisement

रियो ओलंपिक की सुरक्षा बढ़ाने पर फैसला
फ्रांस में इस हमले के बाद ब्राजील के अंतरिम राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक के बाद के कहा कि अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों की सुरक्षा और मजबूत किए जाएंगे. रक्षा मंत्री राउल जुंगमैन ने कहा, 'हमें लगता है कि हमें सुरक्षा निगरानी प्रणाली को मजबूत करना होगा. हमें चेक प्वाइंट में इजाफा करना होगा'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement