Advertisement

फ्रांस के मार्सिले स्टेशन पर चाकू से हमला, दो की मौत

भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे दक्षिण फ्रांस के मार्सिले शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर आज दो लोगों की हत्या कर दी गई. स्थानीय अधिकारी ओलिवर दे माजियेरेज ने बताया कि, "हमलावर चाक़ू लेकर स्टेशन पर घुसा और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. हमले में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • ,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

फ्रांस के मार्सिले स्टेशन पर एक शख्स ने चाकू घोंपकर दो लोगों की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा बल ने हमलावर को गोलियों से भून दिया. इस हमले के पीछे पुलिस को आंतकी संगठन का हाथ होने का शक है.

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे दक्षिण फ्रांस के मार्सिले शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर आज दो लोगों की हत्या कर दी गई. स्थानीय अधिकारी ओलिवर दे माजियेरेज ने बताया कि, "हमलावर चाक़ू लेकर स्टेशन पर घुसा और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. हमले में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया."

Advertisement

पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. हमलावर आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावर स्टेशन पर चाक़ू लेकर घुसा और अल्लाह-हु-अकबर चिल्लाते हुए दो लोगों पर चाक़ू से हमला कर दिया. हमले के बाद स्टेशन को खाली करा लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement