Advertisement

पेरिस हमला मामले में पहले फैसले का इंतजार

बता दें कि जावेद बेंदाउद के लिए चार साल की जेल की सजा की मांग की जा रही है. उसके खिलाफ आतंकवाद के कई गंभीर आरोप हटा दिए गए हैं. बता दें कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं मिले कि आरोपी जानता था कि किराये पर रहने वाले लोग हमलावर हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • पेरिस,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

पेरिस हमले के दोषियों को किराए पर अपना फ्लैट देने के मामले में बुधवार को सजा सुनाई जाएगी. फ्रांस में 2015 में हुए आतंकी हमले में 130 लोगों की मौत हो गई थी और इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

PAK बना रहा नए परमाणु हथियार, भारत पर फिर होगा बड़ा आतंकी हमला: US खुफिया विभाग

बता दें कि जावेद बेंदाउद के लिए चार साल की जेल की सजा की मांग की जा रही है. उसके खिलाफ आतंकवाद के कई गंभीर आरोप हटा दिए गए हैं. बता दें कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं मिले कि आरोपी जानता था कि किराये पर रहने वाले लोग हमलावर हैं.

Advertisement

बता दें कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इस निर्दयी हमले के मामले की पहली सुनवाई में फ्रांस की अदालत खचाखच भरी रही.

बेटे से मिलने गए थे पिता, मां देख रही थीं राह...आया दोनों का शव!

ड्रग डीलर 31 वर्षीय बेंदाउद एक टीवी इंटरव्यू के बाद हंसी का पात्र बन गया था, जिसमें उसने कहा था कि उसे इन लोगों के बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा था.

3 जगहों पर हुए थे ब्लास्ट

13 नवंबर 2015 को फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हुए एक बड़े आतंकी हमले में करीब 130 लोग मारे गए. इस हमले ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. सबसे बड़ा घातक हमला बैटाकलां आर्ट् सेंटर के पास हुआ था. दूसरा हमला बैटाकलां सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक रेस्त्रां पेटाइट कंबोज के पास हुआ था. तीसरा हमला पेरिस के नेशनल स्टेडियम से सटे एक बार के पास हुआ था. आतंकी संगठन ISIS ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement