Advertisement

फ्रांस का पलटवार, सीरिया में 72 घंटे के अंदर 33 IS आतंकियों को मारा

रूसी सेना के साथ मिलकर फ्रांसीसी सेना ने सीरिया में 33 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. यह कार्रवाई पिछले 72 घंटे में 128 जगहों पर छापेमारी के दौरान हुई है, जबकि बुधवार को पेरिस में एक बार फिर आतंकियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है.

हवाई हमलों से दहला रक्का शहर हवाई हमलों से दहला रक्का शहर
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

पेरिस में शुक्रवार के बाद जहां एक ओर बुधवार को भी आतंकी हमला हुआ है, वहीं फ्रांस की सेना भी सीरिया में ISIS के अड्डे पर लगातार हमला कर रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना के साथ मिलकर फ्रांसीसी सेना ने सीरिया में 33 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है.

बताया जाता है कि ISIS और आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए फ्रांस और रूस की सेना सीरिया में लगातार छापेमारी कर रही है. इसके तहत 72 घंटों में IS के 33 आतंकियों को मारा गया है. यही नहीं, सीरिया में IS के गढ़ रक्का शहर में फ्रांस की सेना अमेरिकी सेना के साथ मिलकर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है. बीती रात भी रक्का में आईएस के ठिकानों पर 16 बम दागे गए हैं. यही नहीं, पूरे इलाके में मंगलवार को 128 जगहों पर छापेमारी भी की गई है.

Advertisement

48 घंटे के बाद दिया मुहंतोड़ जवाब
पेरिस में शुक्रवार को आतंकी हमले के 48 घंटे बाद ही फ्रांस ने आतंकी संगठन ISIS को करारा जवाब दिया. फ्रांस की सेना ने 10 फाइटर प्लेन से सीरिया के रक्का में रविवार रात ISIS के आतंकी अड्डों पर बमबारी की. अमेरिकी सेना की मदद से की गई इस कार्रवाई में ISIS के कमांड पोस्ट और ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किए गए.

बर्बर आतंकी संगठन रक्का को अपनी कथि‍त राजधानी बताता है. फ्रांस के रक्षा मंत्री के मीडिया एडवाइजर के मुताबिक, फाइटर प्लेन ने जिन ठिकानों पर बमबारी की उनमें कमांड सेंटर, रिक्रूमेंट सेंटर, आयुध भंडार और ट्रेनिंग कैंप शामिल हैं. इस हमले के लिए फाइटर प्लेन ने यूएई और जॉर्डन से उड़ान भरी थी.

कोई नरमी नहीं बरतेगा फ्रांस
फ्रांसीसी सेना के प्रवक्ता कर्नल गिलेस जरॉन ने बताया कि रक्का में सोमवार और मंगलवार रात भी हवाई हमले किए गए. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में जिहादी समूह के लिए एक अन्य नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'फ्रांसीसी सेना ने सीरिया के रक्का में दाएश के खिलाफ हवाई हमले किए.' राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस में शुक्रवार को हुए हमलों के बाद बिना कोई नरमी बरते' आईएस पर हमले करने का संकल्प लिया है.

Advertisement

ऐसे आसमान से बरपा कहर
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि राफेल और मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीरिया में उन स्थानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया, जिन्हें टोही अभियानों के दौरान चिन्ह्ति किया था.

बुधवार को फिर बम धमाकों से दहला पेरिस
इस बीच पेरिस बुधवार को एक बार फिर बम धमाकों की गूंज से सहम गया है. उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिश इलाके में पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान सात बम धमाके हुए. जबकि इस दौरान हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. इलाके के एक मकान में चल रहे एनकाउंटर में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने एक महिला आत्मघाती समेत तीन आतंकियों मार गिराया है और बाकी तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

शुरुआती खबर के मुताबिक, इसी बिल्डिंग में पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद के छिपे होने की भी आशंका है, लेकिन उसके बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस पूरे इलाके की गहन जांच कर रही है और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि‍ पर नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही को सेंट डेनिश में ऐ‍हतियातन सभी स्कूल भी बंद करवा दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement