Advertisement

खुश रहने और नौकरी पाने के लिए फ्री मे करें ये चार कोर्सेज

बिल्कुल अलग किस्म के ऐसे कोर्सेज जिनसे आप रुपया भी कमा सकते हैं और खुद को खुश भी रख सकते हैं...

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बिल्कुल अलग किस्म के ऐसे कोर्सेज जिनसे आप रुपया भी कमा सकते हैं और खुद को खुश भी रख सकते हैं...

1. स्पोर्ट्स में मैथ्स
फुटबाल और क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह एक अच्छा कोर्स है. इस कोर्स में आपको मैथ्स के कुछ ऐसे सूत्रों का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है जो स्पोर्ट के प्रदर्शन और नतीजों का अनुमान लगाने व विश्लेषण करने में मददगार हो सकते हैं. यह हरेक के लिए है—कोच, खिलाड़ी और प्रशंसक.

Advertisement

खर्च: नि:शुल्क
अवधि: छह हफ्ते की सामग्री
वेबसाइट: www.edx.org

2. दैनिक जीवन में स्थायित्व
क्या आपको जीवन में स्थायित्व पसंद है. चालमर्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से संचालित यह कोर्स आपको रोजमर्रा की जिंदगी में स्थायित्व लाने के लिए कुछ जरूरी जानकारियां और योग्यता मुहैया कराएगा. आप इसका इस्तेमाल निर्णय लेने की क्षमता हासिल करने में कर सकते हैं, जिससे आप रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

खर्च: नि:शुल्क
अवधि: छह हफ्ते की सामग्री
वेबसाइट: www.edx.org

3. खुशियों का विज्ञान
क्या आप खुश रहने की कला सीखना चाहते हैं. अगर हां, तो यूसी बर्कले के ग्रेटर गुड साइंस सेंटर की ओर से तैयार इस कोर्स में दाखिला लें. यह कोर्स आपको प्रसन्नतापूर्ण और सार्थक जीवन का मूल सिखाता है. इस साइंस के जरिए स्टूडेंट कुछ अत्यंत उपयोगी और व्यावहारिक सबक सीखेंगे और जानेंगे कि उनकी अपनी जिंदगी के लिए रिसर्च का उपयोग कैसे किया जा सकता है.

Advertisement

खर्च: नि:शुल्क
अवधि: छह हफ्ते की सामग्री
वेबसाइट: www.edx.org

4. बौद्ध मेडिटेशन और आधुनिक जगत
यह कोर्स आपको मेडिटेशन, योग, चेतना और कल्पना जैसे विषयों में बौद्ध परंपराओं की शिक्षा देता है. साथ ही यह भी सिखाता है कि आज की दुनिया में रोजमर्रा की जिंदगी में उनका इस्तेमाल कैसे किया जाए.

खर्च: नि:शुल्क
अवधि: छह हफ्ते की सामग्री
वेबसाइट: www.edx.org

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement