Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम 15 अगस्त को लखनऊ में दिखाई जाएगी फ्री

15 अगस्त को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के सभी मल्टीप्लेक्सों में इस फिल्म का एक शो फ्री दिखाने का निर्देश दिया है.

फिल्म 'रुस्तम' फिल्म 'रुस्तम'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के सभी मल्टीप्लेक्सों में 15 अगस्त के अवसर पर बॉलीवुड फिल्म 'रुस्तम' का एक शो फ्री दिखाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया, 'यह आम जनता में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए किया जा रहा है.'

उत्तर प्रदेश की राजधानी में आठ मल्टीप्लेक्स में कुल 1,704 सीटें हैं. अधिकारी ने बताया कि फिल्म की टिकटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं. अलग-अलग सिनेमाघरों में 10 प्रतिशत सीटें 'दिव्यांगों' के लिए आरक्षित हैं और 33 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों और स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए 33 प्रतिशत सीटें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement