Advertisement

आज ही दी गई थी मंगल पांडेय को फांसी, जानें- उनसे जुड़ीं खास बातें

हिंदुस्तान ने 200 साल से ज्यादा अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी की. सोने की चिड़ियां कहने वाले इस देश में अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करों' की नीति से राजाओं में फूट डालकर अपनी सत्ता के जोर में देश की नींव को लगातार तेजी से खोखले करते जा रहे थे.

शहीद स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय (फाइल फोटो) शहीद स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय (फाइल फोटो)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

हिंदुस्तान ने 200 साल से ज्यादा अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी की. सोने की चिड़ियां कहने वाले इस देश में अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करों' की नीति से राजाओं में फूट डालकर अपनी सत्ता के जोर में देश की नींव को लगातार तेजी से खोखले करते जा रहे थे. अंग्रेजी हुकूमत से आजाद होने और खुली हवा में सांस लेने के साल 1857 में देश में पहली बार आजादी की मशाल रौशन करने वाले मंगल पांडेय को आज के ही दिन फांसी पर लटका दिया गया था.

Advertisement

शहीद स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय के साथ आजादी के ना जाने कितने परवानों ने हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी थी. सभी का मकसद एक ही था अंग्रेजी हुकूमत से मुक्त भारत. वह अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी जिंदगी देश के लिए न्यौछावर कर गए. जिससे देश में आने वाली पीड़ियां आजाद हवा में सांस ले सकें और अपने मुताबिक जी सकें. आठ अप्रैल का दिन इन्हीं को समर्पित हैं.

भारत सरकार की ओर से शहीद स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय को श्रद्धांजलि

शहीद मंगल पांडे द्वारा ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला किए जाने के बाद उन्हें सजा में फांसी पर लटका दिया गया था, उस दिन की याद में भारत सरकार ने बैरकपुर में शहीद मंगल पांडे महाउद्यान के नाम से उसी जगह पर उद्यान बनवाया.

साथ ही सरकार ने उनके नाम और फोटो वाली स्टैंप को दिल्ली के मशहूर कलाकार सी. आर. पाकराशी से तैयार करवा 5 अक्टूबर 1984 को लागू किया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : देश और दुनिया के इतिहास में 29 मार्च

भारत में धधकती आजादी की आंच पूरी दुनिया तक पहुंचे, इसलिए भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने आज यानी 8 अप्रैल के ही के दिन दिल्ली में सेंट्रल एसेंबली हॉल में बम फेंका था. कैलेंडर के हिसाब से 8 अप्रैल साल का 98वां दिन है

जानिए देश-दुनिया में 8 अप्रैल की खास बातें

1857: ब्रिटिश भारत की बैरकपुर रेजीमेंट के सिपाही मंगल पांडेय को फौजी अनुशासन भंग करने और हत्या करने के अपराध में फांसी पर चढ़ाया गया था.

1894 : भारत के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय का कलकत्ता में निधन हुआ था.

1924 : मशहूर संगीत निर्देशक और गायक 'कुमार गंधर्व' का जन्म हुआ था.

1929 : क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्‍वर दत्त ने दिल्ली में सेंट्रल असेंबली हॉल में बम फेंका और गिरफ्तारी दी. इस बम धमाके का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की तरफ दुनिया का ध्यान आकृर्षित करना था.

1950 : भारत और पाकिस्तान के बीच लियाकत-नेहरू समझौता हुआ.

1973 : स्पेन के चित्रकार पाब्लो पिकासो का निधन.

2013 : ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेरेट थैचर का निधन.

बता दें, जापान में यह दिन बुद्ध के जन्मदिन पर 'पुष्प उत्सव' के रूप में मनाया जाता हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement