Advertisement

लगातार तीन छुट्टियों का असर! ज्यादातर होटल पहले से हाउसफुल

13, 14 और 15 अगस्त को पड़ रही छुट्टियों ने टूर और ट्रैवल्स वालों की अच्छी खासी चांदी करा दी है. हालांकि सबसे ज्यादा सेल ऑनलाइन टूर कंपनियों की हुई है.

ज्यादा बुकिंग गोवा, शिमला, हिमाचल, केरला की ज्यादा बुकिंग गोवा, शिमला, हिमाचल, केरला की
लव रघुवंशी/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

जब देश के अन्य हिस्से से लोग 15 अगस्त के सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली आ रहे होंगे तो दिल्ली वाले कहीं और छुट्टियां मनाने जा रहे होंगे. इस बार का स्वतंत्रता दिवस दिल्ली वालों के लिए घूमने की आजादी लेकर आया है. काफी दिनों से छुट्टियों को तरस रहे दिल्ली वाले इस बार 15 अगस्त के समारोह से दूर छुट्टियां मनाना पसंद कर रहे है.

Advertisement

13, 14 और 15 अगस्त को पड़ रही छुट्टियों ने टूर और ट्रैवल्स वालों की अच्छी खासी चांदी करा दी है. हालांकि सबसे ज्यादा सेल ऑनलाइन टूर कंपनियों की हुई है. व्यस्तता का आलम यह है कि डोमेस्टिक में ज्यादातर जगहों में होटल बुक हो चुके है. दरअसल इस बार 13 तारीख को शनिवार पड़ रहा है 14 को रविवार और पंद्रह को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी मिल ही रही है.

सबसे ज्यादा बुकिंग ऑनलाइन के द्वारा
देश की टॉप फाइव ऑनलाइन ट्रैवल्स कंपनी में से एक ट्रैवल ट्रियंगल डॉट कॉम चलाने वाले संचित गर्ग बताते है कि इस वीकेंड में सब हाउसफुल हो गया है, सेल अचानक से 20 गुना बढ़ गई है. संचित कहते हैं कि जून और जुलाई में लोगों को बाहर घूमने का मौका नहीं मिला है. प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा कमी छुट्टियों की ही होती है, ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर 3 दिन की छुट्टियां लोगों को एक अच्छे मौके की तरह दिख रही हैं. संचित बताते है कि किस तरह इस बार की छुट्टियां दिल्ली वालो को घूमने का मौका लेकर आई है. सबसे ज्यादा बुकिंग गोवा, शिमला, हिमाचल, केरला आदि जगहों की है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो इन 3 दिनों में विदेश का दौरा भी करने वाले हैं.

Advertisement

डोमेस्टिक में ज्यादातर लोकेशन हाउसफुल
दिल्ली के कनॉट प्लेस में टूर और ट्रैवल्स कंपनी चलाने वाले सुमित भी यही कहते है. सुमित की मानें तो 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. लोगों ने पहले से ही 13, 14, और 15 के लिए बुकिंग कर ली है. हालांकि अब हर कोई ऑनलाइन बुक करता है. इसके बावजूद टूर एंड ट्रैवल्स चलाने वाले की सेल कई गुना बढ़ गई है.

बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में घूमने का ऑप्शन ना होने की वजह से ज्यादातर लोग शिमला, गोवा आदि पसंद कर रहे है. दिल्ली में रहने वाले संतोष कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से लगातार तीन छुट्टियां नहीं पड़ी हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ रहीं तीन छुट्टियां घूमने का अच्छा मौका दे रही हैं. यही वजह है कि वह अपनी पत्नी के साथ शिमला के टूर पर निकल रहे हैं.

हर साल 15 अगस्त में बुकिंग बढ़ जाती है
एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ज्योति कपूर बताते हैं की 15 अगस्त ऐसी तारीख है, जब कोई घर पर नहीं बैठना चाहता है. या तो वह सेलिब्रेट करने लाल किला, इंडिया गेट जाते हैं, नहीं तो फिर अपने फ्रेंड सर्कल या फिर फैमिली के साथ किसी एडवेंचरस जगह चले जाते हैं. कपूर बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है, जब 15 अगस्त पर लोगों ने इतने सारे टूर बनाए हैं, लगभग हर साल 15 अगस्त पर बुकिंग तेजी से बढ़ जाती है. हालांकि इस बार बात ही कुछ और है, क्योंकि मौसम अच्छा हो चुका है और तीन छुट्टियां एक साथ मिल गई हैं.

Advertisement

15 अगस्त पर तमाम कंपनियों ने दी ऑफर
कई ऑनलाइन टूर कंपनियों ने 15 अगस्त को लेकर छोटे-छोटे ऑफर दिए हैं. किसी ने 3 दिन का स्पेशल पैकेज बनाया है तो किसी ने इंडिपेंडेंस डे के लिए छूट का कोड बनाया है. हवाई सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने अपने चुनिंदा लोकेशन में जाने के लिए मात्र 399 में फ्लाइट का किराया रखा है. हलाकि इसमें बाकी टैक्स और सर्विस अलग से जुड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement