Advertisement

फ्रेंच ओपन: सानिया क्वार्टर फाइनल में, पेस और बोपन्ना बाहर

भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने तीसरे दौर में आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन अनुभवी पुरुष युगल खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को रविवार को अपने जोड़ीदारों के साथ शिकस्त का सामना करना पड़ा.

सानिया मिर्जा की फाइल फोटो सानिया मिर्जा की फाइल फोटो
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 31 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने तीसरे दौर में आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन अनुभवी पुरुष युगल खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को रविवार को अपने जोड़ीदारों के साथ शिकस्त का सामना करना पड़ा.

सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में कारिन नैप और रोबर्टा विंची की इटली की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी का सामना अब स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा तथा अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेग गणराज्य की लूसी सफारोवा की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

Advertisement

इससे पहले पेस और बोपन्ना की हार के साथ पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को तीसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में साइमन बोलेली और फाबियो फोगनेनी की इटली की जोड़ी ने 6-2, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरियन मर्जिया की नौवीं वरीय जोड़ी को भी तीसरे दौर के मुकाबले में नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टिकाउ की पांचवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 3-6, 7-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement