Advertisement

शटलर श्रीकांत का पेरिस में कमाल, 5 महीने में जीती चौथी सुपर सीरीज

साल की 10वीं सुपर सीरीज फ्रेंच ओपन के फाइनल में जापान के वर्ल्ड नंबर-40 केंटा निशिमोटो को मात दी.

के. श्रीकांत के. श्रीकांत
विश्व मोहन मिश्र
  • पेरिस,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

वर्ल्ड नंबर-2 भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत का स्वर्णिम दौर जारी है. 24 साल के श्रीकांत ने पांच महीने में चौथी और हफ्तेभर में दूसरी सुपर सीरीज पर कब्जा कर लिया. रविवार को उन्होंने साल की 10वीं सुपर सीरीज फ्रेंच ओपन के फाइनल में जापान के वर्ल्ड नंबर-40 केंटा निशिमोटो को 35 मिनट में 21-14, 21-13 से मात दी.

डेनमार्क में श्रीकांत चैंपियन, 37 साल बाद भारतीय पुरुष शटलर की धूम

Advertisement

हमवतन प्रणॉय को हरा फाइनल में पहुंचे थे

श्रीकांत की निशिमोटो पर यह दूसरी जीत रही. इसी साल अप्रैल में सिंगापुर ओपन में श्रीकांत ने इस जापानी शटलर को 21-12, 21-11 से मात दी थी. श्रीकांत ने हमवतन वर्ल्ड नंबर-12 एचएस प्रणॉय को 14-21, 21-19, 21-18 से हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.

2017 में चौथी सुपर सीरीज पर कब्जा किया

पिछले रविवार (22 अक्टूबर) को श्रीकांत डेनमार्क सुपर सीरीज प्रीमियर चैंपियन बने थे. इसके साथ ही श्रीकांत ने 2017 में चौथी सुपर सीरीज पर कब्जा किया है. उन्होंने साइना नेहवाल के एक कैलेंडर ईयर (2010) में तीन सुपर सीरीज टाइटल जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. श्रीकांत के करियर का यह छठा सुपर सीरीज खिताब है.

सुपर सीरीज के दर्जे के बाद पहला टाइटल

2007 में फ्रेंच ओपन बैडमिंटन को सुपर सीरीज का दर्जा मिलने के बाद से वहां खिताबी जीत हासिल करने वाले श्रीकांत पहले भारतीय शटलर हैं. साइना ने 2012 में जापानी मिनात्सु मितानी के हाथों हारकर फाइनल गंवाया था.

Advertisement

साल में दूसरी बार हफ्तेभर में बैक टु बैक टाइटल

श्रीकांत ने साल के दौरान हफ्तेभर में दो सुपर सीरीज टाइटल हासिल करने का कारनामा दूसरी बार किया है. इससे पहले उन्होंने जून में बैक टु बैक इंडोनेशिया ओपन और ऑस्ट्रेलिया ओपन पर कब्जा जमाया था.

7 दिन के अंदर दूसरी बार सुपर सीरीज चैंपियन बने भारत के किदांबी श्रीकांत

1984, 85 में विमल कुमार कर चुके हैं कमाल

1908 में शुरू हुए फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की बात करें, तो साइना के पूर्व कोच विमल कुमार 1983 और 1984 में यहां विजेता रह चुके हैं. उनके अलावा यहां सिद्धार्थ जैन 2000 और अभिन्न श्याम गुप्ता 2001 में चैंपियन बने.

2017 में श्रीकांत की सुपर सीरीज जीत

1. इंडोनेशिया ओपन (18 जून 2017), जापान के काजूमासा साकाई को 21-11, 21-19 से हराया

2. ऑस्ट्रेलिया ओपन (25 जून 2017), चीन के चेन लॉन्ग को 22-20, 21-16 से हराया

3. डेनमार्क ओपन (22 अक्टूबर 2017), कोरिया के ली ह्युन को 21-10, 21-5 से हराया

4. फ्रेंच ओपन (29 अक्टूबर 2017), जापान के केंटा निशिमोटो को 21-14, 21-13 से हराया

(इसी साल अप्रैल में श्रीकांत सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में हारे थे.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement