Advertisement

मोदी-ओलांद ने की मेट्रो से यात्रा, ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने का दिया संदेश

गुड़गांव के ग्वालपहाड़ी में इंटरनेशनल सोलर एलायंस के सेक्रेट्रिएट का उद्घायन करने पहुंचे पीएम मोदी और फ्रेंच प्रेसीडेंट फ्रांस्वा ओलांद ने यहां तक आने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा की.

दिल्ली मेट्रो में बैठे पीएम मोदी और फ्रेंच प्रेसीडेंट फ्रांस्वा ओलांद दिल्ली मेट्रो में बैठे पीएम मोदी और फ्रेंच प्रेसीडेंट फ्रांस्वा ओलांद
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

गुड़गांव के ग्वालपहाड़ी में इंटरनेशनल सोलर एलायंस के सेक्रेट्रिएट का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी और फ्रेंच प्रेसीडेंट फ्रांस्वा ओलांद ने यहां तक आने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा जयवायु परिवर्तन का संदेश देने के लिए है. पीएम ने कहा कि जहां विकास हमारी जरूरत है वहीं पर्यावरण संरक्षण को भी हमे प्रमुखता देनी होगी.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि वे रोड या हेलिकॉप्टर से भी गुड़गांव जा सकते थे, लेकिन फ्रांसीसी राष्ट्रपति और उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने के तरीकों का संदेश देने के लिए मेट्रो को चुना है.

इससे पहले भारत दौरे पर आए ओलांद का सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में औपचारिक तौर पर स्वागत किया गया. यहां ओलांद ने कहा कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ओलांद के इस दौरे के दूसरे दिन फ्रांस से 36 लड़ाकू विमानों की डील भी फाइनल हो गई है. इस पर MoU साइन हो चुका है. डील फाइनल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- सीमा की सुरक्षा से लेकर सोलर एनर्जी, स्मार्ट सिटी और न्यूक्लियर पावर तक की हमारी 18 साल की दोस्ती और मजबूत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement