Advertisement

दिल्ली को मिलेंगे तीन नए मेयर, नामों का हुआ ऐलान

इन सभी पदों के लिए नामांकन की बुधवार को आख़िरी तारीख थी. लिहाज़ा ये तय था कि 18 अप्रैल को सभी नाम सामने आ जाएंगे, लेकिन जिस तरह से दिल्ली बीजेपी को नाम तय करने में इतनी देर लगी, उससे कहीं न कहीं ये संकेत ज़रूर दिए कि नामों को लेकर पार्टी और संगठन में सहमति नहीं बन पा रही है.

मनोज तिवारी मनोज तिवारी
रवीश पाल सिंह/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

लंबी जद्दोजहद के बाद दिल्ली की तीनों एमसीडी में मेयर के नाम पर आखिरकार बुधवार को मुहर लग ही गई. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तीनों एमसीडी के लिए नए मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और नेता सदन समेत सभी पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी.

इन सभी पदों के लिए नामांकन की बुधवार को आख़िरी तारीख थी. लिहाज़ा ये तय था कि 18 अप्रैल को सभी नाम सामने आ जाएंगे, लेकिन जिस तरह से दिल्ली बीजेपी को नाम तय करने में इतनी देर लगी, उससे कहीं न कहीं ये संकेत ज़रूर दिए कि नामों को लेकर पार्टी और संगठन में सहमति नहीं बन पा रही है.

Advertisement

ये बनेंगे नए मेयर

ईस्ट एमसीडी में बिपिन बिहारी सिंह अब मेयर बनेंगे. बिहारी इससे पहले पूर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं. उत्तरी दिल्ली में आदेश गुप्ता अब प्रीति अग्रवाल के बाद नए मेयर बनेंगे तो वहीं साउथ दिल्ली में नरेंद्र चावला मेयर होंगे. वो कमलजीत सहरावत की जगह लेंगे. इसके अलावा ईस्ट एमसीडी में किरण वैद्य, नार्थ एमसीडी में राजेश लवादिया और साउथ एमसीडी में सत्यपाल मलिक डिप्टी मेयर होंगे.

स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी बदले

ईस्ट एमसीडी में सत्यपाल सिंह, नार्थ एमसीडी में वीणा विरमानी और साउथ एमसीडी में शिखा राय स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन होंगे. इसके अलावा कमलजीत सहरावत, तिलकराज कटारिया और निर्मल जैन को नेता सदन के लिए चुना गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement