
सलमान खान के लिए यह घर लौटने जैसा है. बॉक्स ऑफिस के दबंग खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर और नील नितिन मुकेश भी हैं.
'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान प्रेम की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.
फिल्म में सलमान डबल रोल में हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में एक तरफ वो राजकुमार बने हैं, तो दूसरी ओर उनकी एक भूमिका बॉक्सर की भी है. जबकि उनके अपोजिट सोनम कपूर हैं.
सूरज बड़जात्या की आम फिल्मों की तरह सोनम कपूर इस फिल्म में पारंपरिक भारतीय लड़की के किरदार में हैं. जो कम बोलने वाली शर्मिली लड़की है.
मैंने प्यार किया से सलमान खान को अलग पहचान दिलाने वाले सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्म को भव्य बनाने में कोई कोर नहीं छोड़ी है.
दूसरी ओर नील नितिन मुकेश ग्रे कैरेक्टर में हैं.