Advertisement

क्‍या आपने कभी ओबामा और मोदी की कलाई पर ध्‍यान दिया है?

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के पास खूबसूरत घड़ि‍यों के कलेक्‍शन की लागत करीब 7 लाख डॉलर यानी 4 करोड़ 68 लाख रुपये से भी अधि‍क है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और बराक ओबामा
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

दुनियाभर में पुरुषों के एक बड़े तबके के लिए कलाई पर सजने वाली घड़ी उनके पर्सनल स्‍टाइल का अहम हिस्‍सा है. महंगी और लग्‍जरी घड़‍ियों का शौक कोई नई बात नहीं है. लेकिन दिलचस्‍प यह है कि दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में शुमार बराक ओबामा से लेकर नरेंद्र मोदी और व्‍लादिमीर पुतिन भी इस 'शो ऑफ' के रोग से अछूते नहीं हैं.

Advertisement

आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के पास खूबसूरत घड़ि‍यों के कलेक्‍शन की लागत करीब 7 लाख डॉलर यानी 4 करोड़ 68 लाख रुपये से भी अधि‍क है. यही नहीं, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी न सिर्फ लग्‍जरी घड़ि‍यों के शौकीन रहे हैं बल्‍कि लोगों को देने के लिए घड़ी उनका सबसे पसंदीदा गिफ्ट आइटम भी है.

बहरहाल, आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया के ऐसे ही नेताओं की कलाई पर-

1) बराक ओबामा
अमेरिकी राष्‍ट्रपति बीते 15 वर्षों से Tag Heuer का एक्‍वारेसर अपनी कलाई पर बांधते हैं. इस विंटेज वॉच की कीमत 15,600 डॉलर यानी करीब 10 लाख 45 हजार रुपये है. ओबामा के 45वें जन्‍मदिन पर सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने उन्‍हें काले डायल वाली जॉर्ज ग्रे क्रोनोग्राफ गिफ्ट की. जब कभी ओबामा कलाई पर कुछ स्‍पोर्टी बांधना चाहते हैं तो Highgear का इंड्यूरो कंपास डिजिटल वॉच उनकी पहली पसंद है.

Advertisement

2) नरेंद्र मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालते ही मोदी जैकेट फैशन में आ गया. लेकिन पीएम न सिर्फ अपनी पोशाक बल्‍कि‍ अपनी घड़ी को लेकर भी बड़े संजीदा हैं. उनकी बायोग्राफी के मुताबिक, Movado घड़ि‍यों के लिए उनका पसंदीदा ब्रांड है. यह मूल रूप से एक स्‍वि‍स लग्‍जरी वॉच कंपनी है. मोवाडो ग्रुप की स्‍थापना 1983 में हुई थी. यह कंपनी Movado, Ebel, Concord, ESQ, Coach, Hugo Boss, Lacoste, Juicy Couture और Tommy Hilfiger के नाम से घड़‍ियां बनाती है.

3) नवाज शरीफ
पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी घड़ि‍यों के शौकीन हैं. वह हैरी विंसटन की 10 लाख 58 हजार रुपये कीमत की लग्‍जरी घड़ी कलाई पर बांधते हैं, जिसकी पाकिस्‍तान में कीमत करीब 16 लाख 68 हजार पाकिस्‍तानी करेंसी है.

4) व्‍लादिमीर पुतिन
रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन लग्‍जरी घड़‍ियों के असली शौकीन हैं. जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि उनकी घड़‍ियों के कलेक्‍शन की लागत करीब 7 लाख डॉलर है. वैसे जानकारी के लिए बता दें कि यह रकम उनकी सालाना तनख्‍वाह की छह गुना है. A Lang & Sohne Tourbograph उनकी फेवरेट है, जबकि Patek Philippe और Blancpain भी उन्‍हें खूब रास आता है.

5) दमित्री मेदवेदेव
रूसी राष्‍ट्रपति की तरह ही वहां के प्रधानमंत्री मेदवेदेव भी लग्‍जरी घड़ियों के शौकीन हैं. वह आम तौर पर Franck Muller सिंट्री कर्वेक्‍स रिवॉल्‍यूशन टूरबिलियन वॉच पहनते हैं.

Advertisement

6) फ्रांस्‍वा ओलांद
फ्रांस के राष्‍ट्रपति ओलांद भी अपनी कलाई को लेकर काफी संजीदा हैं. वह Swatch Quarterman की घड़ी पसंद करते हैं.

7) सिल्‍वियो बर्लुस्‍कोनी
वैसे इस सूची इटली के पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्‍कोनी के बिना अधूरी है. क्‍योंकि वह आम तौर पर Vacheron Constantin की घड़ी पहनते थे, जिसकी कीमत 5,40,000 डॉलर यानी करीब 3 करोड़ 61 लाख रुपये है.

8) निकोलस सरकोजी
फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति निकोलस सरकोजी रोलेक्‍स से लेकर ब्रेटलिंग जैसी महंगी घड़‍ियों के शौकीन हैं. 2008 में उन्‍हें उनकी पत्‍नी (तब मंगेतर) ने 70,000 डॉलर कीमत की Patek Philippe घड़ी गिफ्ट की थी. सरकोजी आम तौर पर व्‍हाइट गोल्‍ड की बनी यही घड़ी पहनते हैं. भारतीय रुपये में इसकी कीमत 48 लाख रुपये से अधिक है.

9) मिट रोमनी
अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के लिए रोमनी ने खूब दौड़ लगाई. भले ही वह इसमें सफलता नहीं हासिल कर सके, लेकिन उनकी घड़ी पर कई लोगों की निगाह गई. ओबामा और उनमें विचारों को लेकर भले ही मतभेद दिखे हों, लेकिन घड़ी के मामले में दोनों की पसंद एक जैसी है. मिट रोमनी भी Tag Heuer की लिंक क्रोनोग्राफ घड़ी पसंद करते हैं. बाजार में इसकी कीमत 3,500 अमेरिकी डॉलर यानी 2 लाख 34 हजार रुपये है.

10) बिल क्‍लिंटन
पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिल क्‍लिंटन जब तक व्‍हाईट हाउस में रहे, उन्‍हें प्‍लास्‍ट‍िक का टाइमेक्‍स आयरनमैन वॉच पहने देखा जाता था. लेकिन राष्‍ट्रपति भवन छोड़ने के बाद घड़‍ियों को लेकर उनका शौक जगजाहिर हुआ. उनके पास कम से कम तीन Kobolds है, जिसकी कीमत 2850 डॉलर से शुरू होती है. उनके पास एक Cartier Santos-Dumont है, जिसकी कीमत 12,600 डॉलर है. इसके अलावा उन्‍हें Panerai Luminor और Roger Dubuis पहने भी देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement