Advertisement

FTII: चौहान का पद छोड़ने से इंकार, कहा- भूख हड़ताल समस्या का समाधान नहीं

फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में छात्रों के आंदोलन के बीच चौहान ने सोमवार को कहा कि वह अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं. लेकिन उन्होंने आंदोलनरत छात्रों और सरकार के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा जताई है.

FTII अध्यक्ष गजेंद्र चौहान FTII अध्यक्ष गजेंद्र चौहान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में छात्रों के आंदोलन के बीच चौहान ने सोमवार को कहा कि वह अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं. लेकिन उन्होंने आंदोलनरत छात्रों और सरकार के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा जताई है.

सरकार के फैसले के खिलाफ FTII छात्रों का आंदोलन 90 से भी ज्यादा दिनों से चल रहा है. चौहान को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने के खिलाफ तीन छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. गजेंद्र चौहान ने कहा कि भूख हड़ताल किसी समस्या का समाधान नहीं है. छात्रों को मुद्दे के हल के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करना चाहिए.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या वह गतिरोध को दूर करने के लिए पद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा, 'मैं कोई गैर जिम्मेदार व्यक्ति नहीं हूं. मंत्रालय जिस वक्त मुझे ज्वाइन करने का निर्देश देगा, मैं ज्वाइन करूंगा और अपना काम शुरू कर दूंगा. मैंने कई बार कहा है कि हमें आमने-सामने बैठकर मुद्दे का हल करना चाहिए और मिल कर काम करना चाहिए. मैं छात्रों और सरकार के बीच मध्यस्थता के लिए भी तैयार हूं.'

इस बीच सुपरस्टार आमिर खान ने सोमवार को एफटीटीआई के आंदोलनरत छात्रों का समर्थन किया. आमिर ने कहा कि उनकी शिकायतों को दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने लुधियाना में संवाददाताओं से कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एफटीटीआई जैसे संस्थान में छात्र अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से सुनने की जरूरत है. आमिर अपनी अगली फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के सिलसिले में लुधियाना हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement