Advertisement

FTII: 6 पाठ्यक्रमों में अब डिप्लोमा की जगह मिलेगी डिग्री

इस कदम से एफटीआईआई शिक्षा के एक नए दायरे में पहुंच गया है और विद्यार्थियों को भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे.

एफटीआईआई एफटीआईआई
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने संस्थान के छह स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों को स्नातकोत्तर डिग्री के समकक्ष मान्यता प्रदान कर दी है. इनमें सिनेमाटोग्राफी, संपादन, निर्देशन एवं पटकथा लेखन, साउंड रिकॉडिर्ंग एवं साउंड डिजाइन, कला निर्देशन एवं प्रोडक्शन डिजाइन और अभिनय शामिल हैं.

इस कदम से एफटीआईआई शिक्षा के एक नए दायरे में पहुंच गया है और विद्यार्थियों को भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे. एक बयान के अनुसार, एफटीआईआई 2011 से प्रयास कर रहा था कि उसके कुछ कार्यक्रमों को स्नातकोत्तर डिग्री की मान्यता प्राप्त हो जाए.

Advertisement

हाल में भारतीय विश्वविद्यालय संघ की एक चार सदस्यीय समिति ने एफटीआईआई का दौरा किया था, जहां उन्हें विभागाध्यक्षों और शिक्षकों द्वारा समस्त जानकारियां दी गई थीं. समिति ने अध्ययन और तकनीकी विभागों का भी दौरा किया तथा परिसर में छात्र प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.

एफटीआईआई के अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान तथा एफटीआईआई अकादमिक परिषद के सदस्य पवन मानवी और राजन वेलुकर ने एफटीआईआई के बारे में समिति को अवगत कराया. एफटीआईआई के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र विधू विनोद चोपड़ा, सतीश शाह, टॉम अल्टार, अमिताभ शुक्ला, महेश अनय, बिश्वदीप चटर्जी और सिद्धार्थ तातूसकर भी प्रस्तुति के समय उपस्थित थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement