Advertisement

सरकार के जवाब से निराश, हड़ताल जारी रखेंगे FTII के छात्र

एफटीआईआई के छात्रों ने अपनी मांग पर सरकार की प्रतिक्रिया से निराशा जताते हुए संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर टीवी अभिनेता और भाजपा के सदस्य गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को निरस्त करने की मांग पर अपनी हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है. रविवार को हड़ताल का 24वां दिन था.

विरोध-प्रदर्शन करते छात्रों की फाइल फोटो विरोध-प्रदर्शन करते छात्रों की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

एफटीआईआई के छात्रों ने अपनी मांग पर सरकार की प्रतिक्रिया से निराशा जताते हुए संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर टीवी अभिनेता और बीजेपी के सदस्य गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को निरस्त करने की मांग पर अपनी हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है. रविवार को हड़ताल का 24वां दिन था.

इस बीच भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्र संघ के प्रतिनिधियों और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अरण जेटली की शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई मुलाकात में हुई बातचीत पर विवाद शुरू हो गया है.

नहीं हो सका सरकार से समझौता
संस्थान के छात्र संघ ने कहा कि इस प्रमुख चिंता पर कोई समझौता नहीं हो सका. उन्होंने दावा किया कि जेटली ने चौहान की नियुक्ति को रद्द करने की मुख्य मांग पर उनके कायम रहने पर संस्थान को बंद करने या निजीकरण करने की संभावनाओं की बात की है.

कृष्णन रिपोर्ट की सिफारिशों का जिक्र

दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने इस दलील को पूरी तरह खारिज कर दिया कि बातचीत में निजीकरण को लेकर कोई बात हुई थी. उन्होंने कहा कि गीता कृष्णन रिपोर्ट की सिफारिशों का जिक्र हुआ था. इसमें कहा गया था कि एसआरएफटीआई और एफटीआईआई दोनों को फिल्म उद्योग को सुपुर्द कर दिया जाए.

एक विधायी रूपरेखा तैयार
अधिकारियों ने कहा कि इस बात का उल्लेख हुआ कि इस सिफारिश को लागू नहीं करके मंत्रालय इन संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र बनाने का समर्थन करने की दिशा में काम कर रहा है. इस संबंध में एक विधायी रूपरेखा भी तैयार किया गया है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement