Advertisement

FTII मामला: स्टूडेंट्स को नोटिस, 'हड़ताल खत्म करें या निकाले जाने को तैयार रहें'

भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII), पुणे ने चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों को नोटिस जारी किया है.

FTII Students Protest FTII Students Protest
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII), पुणे ने चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं को नोटिस जारी किया है.

नोटिस में कहा गया है कि स्टूडेंट्स अपना प्रदर्शन और हड़ताल समाप्त करें नहीं तो उन्हें इंस्टीट्यूट से निकाला जा सकता है. स्टूडेंट्स पिछले 34 दिनों से हड़ताल पर हैं.

एफटीआईआई डायरेक्टर जे नारायण ने नोटिस देकर स्टूडेंट्स को कहा है कि वे तत्काल हड़ताल वापस ले लें नहीं तो उनके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जा सकते हैं, जिसमें कॉलेज से निकाला जाना भी शामिल है. यह नोटिस इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स के प्रेसिडेंट हरिशंकर नचिमुथु को संबोधित करके लिखा गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि स्टूडेंट्स गजेद्र चौहान को गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनाए जाने का विरोध 12 जून से कर रहे हैं. स्टूडेंट्स एफटीआईआई के कई दूसरे मेंबर्स की नियुक्ति का भी विरोध कर रहे हैं. 3 जुलाई को दस सदस्यों की टीम ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की, लेकिन मीटिंग से कोई हल नहीं निकल पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement