दिल्ली: FTII छात्रों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया

Iभारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने टीवी अभिनेता और बीजेपी सदस्य गजेंद्र चौहान को संस्थान की संचालन परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शुक्रवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने टीवी अभिनेता और बीजेपी सदस्य गजेंद्र चौहान को संस्थान की संचालन परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शुक्रवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने चौहान की नियुक्ति तत्काल वापस लेने की मांग की है.

छात्रों ने शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. शास्त्री भवन में ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का मुख्यालय है और इसी मंत्रालय ने चौहान की नियुक्ति की है.

Advertisement

अपने हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी छात्र नारेबाजी कर रहे थे और एनडीए सरकार पर शिक्षा के 'भगवाकरण' का आरोप लगा रहे थे. छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

एफटीआईआई के लगभग सभी छात्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. चौहान ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में युधिष्ठिर का किरदार निभाया था.

पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया और उन्हें संसद मार्ग पुलिस थाने ले गई.

एफटीआईआई छात्र संघ ने अपनी मांगों को लेकर 15 जून को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली को एक पत्र भेजा था. एफटीआईआई के निदेशक डी नारायण के जरिए यह पत्र भेजा गया था.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement