60 मैचों वाले फुल IPL का बन रहा प्लान, UAE के लिए तैयार हैं फ्रेंचाइजी

टी20 वर्ल्ड कप के टलने से फुल आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के आयोजन की संभावना बढ़ गई है. टूर्नामेंट की संचालन परिषद (जीसी) अगले एक हफ्ते या 10 दिनों के अंदर बैठक कर आगे की योजना को तैयार करेगी.

Advertisement
With the T20 World Cup's postponement clearing the decks for a full-fledged IPL With the T20 World Cup's postponement clearing the decks for a full-fledged IPL
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया, जिससे सितंबर से नवंबर की शुरुआत तक आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है. आईपीएल संचालन परिषद (जीसी) के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, 'आईपीएल जीसी एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर हर तरह का निर्णय (अंतिम कार्यक्रम) लेगी.'

Advertisement

'आयोजन देश में करें या बाहर- कोई दर्शक नहीं होंगे'

बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा, 'अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो. इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में होगा.’ पटेल ने वर्तमान परिदृश्य में टूर्नामेंट के संचालन में मुख्य चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुश्किल सिर्फ इसके परिचालन को लेकर है. आप इसका आयोजन देश में करें या बाहर, इससे काई फर्क नहीं पड़ता (कोई दर्शक नहीं होंगे).

आईसीसी की घोषणा से पहले ही आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया था, महामारी के दौरान ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों की मैदान तक पहुंच नहीं होने के कारण, टीमों को तैयारी करने के लिए कम से कम तीन से चार हफ्ते की आवश्यकता होगी.

Advertisement

विदेशी खिलाड़ी सीधे अपने देशों से UAE पहुंचेंगे

विदेशी खिलाड़ी सीधे अपने देशों से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे. टीम के एक मालिक ने पीटीआई से कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों को कम से कम तीन से चार हफ्ते के अभ्यास की आवश्यकता होगी. बीसीसीआई से तारीखों की घोषणा होने के बाद हम अपनी सभी योजनाओं को अंतिम रूप देंगे. ऐसा लग रहा है कि आईपीएल यूएई में होगा और हम इसके लिए तैयार हैं.’

आईपीएल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जिसमें टेस्ट खिलाड़ियों के अभ्यास का मुद्दा अहम होगा. चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी जैसे टेस्ट विशेषज्ञ, जो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल के समय में अहमदाबाद के पुनर्निर्मित मोटेरा स्टेडियम में जैव-सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर सकते हैं.

IPL कमेंट्री घर से हो- इसकी अधिक संभावना

महामारी के दौरान ‘घर से काम’ की सफलता को देखते हुए इस बात की संभावना है कि आईपीएल कमेंट्री घर से होगी. यह सुरक्षित और लागत को कम करने वाला विकल्प होगा, जिससे 71 साल के सुनील गावस्कर जैसे कमेंटेटर को सहूलियत होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि दर्शक लाइव क्रिकेट के लिए तरस रहे हैं और ऐसे में इस आईपीएल को टेलीविजन पर रिकॉर्ड संख्या में लोग देखेंगे. यह देखना हालांकि बाकी है कि प्रसारणकर्ता मौजूदा वित्तीय माहौल में प्रायोजकों से कितना आकर्षित कर पाता है.

Advertisement

आईपीएल जीसी बैठक में जिन मुद्दों का हल खोजा जाएगा -

1- एक दिन में अधिक दो मैचों का आयोजन

2- बीसीसीआई को आईपीएल टीमों को एक मानक संचालन प्रक्रिया प्रदान करने की आवश्यकता होगी, भले ही उनके पास अपने एसओपी होंगे

3- इस साल दर्शक स्टेडियम में नहीं जा पाएंगे जिससे फ्रेंचाइजियों को नुकसान होगा, क्या बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों की भरपाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement