Advertisement

फिल्म 'दिल धड़कने दो' की मेहरा फैमिली स्टारर सॉन्ग 'गल्लां गूड़ियां' रिलीज

फिल्म 'दिल धड़कने दो' का नया गाना 'गल्लां गूड़ियां' रिलीज हो चुका है.

Farhan Akhtar and Ranvir Singh Farhan Akhtar and Ranvir Singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

फिल्म 'दिल धड़कने दो' का नया गाना 'गल्लां गूड़ियां' रिलीज हो चुका है.

पंजाबी स्टाइल ढोल बीट्स के साथ गाया गया यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है. इस गाने में पंजाबी मेहरा फैमिली एक पार्टी के दौरान क्रूज पर नाच गाकर जश्न मनाती नजर आ रही है. इस गाने में अनुष्का को छोड़कर पूरी कास्ट शामिल है. प्रियंका चोपड़ा , फरहान अख्तर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, शेफाली शाह के इस तड़कते भड़कते ट्रैक पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस गाने को गाया है शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह, यशिता शर्मा, मनीष कुमार टीपू और फरहान अख्तर ने. इस गाने को कंपोज कि‍या है शंकर महादेवन ने और इसे लिखा है जावेद अख्तर ने.

देखें फिल्म 'दिल धड़कने दो' का नया गाना 'गल्ला गूड़ियां':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement