Advertisement

चीन में चलेगी एक ऐसी बस जिसके नीचे से पार हो सकेंगे दूसरी गाड़ियां

चीन में एक अनोखी एलिवेटेड बस का ट्रायल रन हुआ जो रोड पर चलेगी लेकिन इसके नीचे से आराम से गाड़ियां चलेंगी.

एलिवेटेड बस एलिवेटेड बस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

बढ़ती जनसंख्या यानी ट्रैफिक जाम की समस्या चीन से ज्यादा किसी दूसरे देश की आबादी भी नहीं है. ऐसे में चीन ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. इसके तहत एक एलिवेटेड बस है जो रोड के ऊपर चलेगी और इसके नीचे से दूसरी गाड़ियां पार हो सकेगीं.

ट्रांजिट एलिवेटेड बस (TEB) या लैंड एयरबस के नाम से बनाया गया इस व्हीकल का चक्का रोड के दोनों तरफ होगा. यह किसी भी रोड पर चलाई जा सकेगी. पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर इसके कॉन्सेप्ट का वीडियो वायरल होता रहा है. 

Advertisement

यह बस 25 फुट चौड़ी और 75 फुट लंबी है और इसके नीचे 7 फुट की जगह होगी जहां से दूसरी गाड़ियां पार हो सकेंगी.

यह बस इलेक्ट्रिक से चलेगी और इसमें 300 पैसेंजर्स बैठ सकेंगे. इसकी मैक्सिमम स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इसी हफ्ते इस बस का पहला टेस्ट ड्राइव हुआ है.

हालांकि कायदे से इसकी शुरुआत होने में काफी समय है. ट्रायल रन के दौरान इसे 300 मीटर कंट्रोल्ड ट्रैक पर चलाया गया है जो कमोबेश सफल नजर आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement