Advertisement

अक्षय कुमार ने कहा 'गब्बर इज बैक' फिल्म 'शोले' का सीक्वल नहीं

जल्द 'गब्बर इज बैक' फिल्म में नजर आने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोमवार को कहा कि यह 'शोले' का सीक्वल नहीं है.

Film 'Gabbar is back' Poster Film 'Gabbar is back' Poster
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

जल्द 'गब्बर इज बैक' फिल्म में नजर आने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोमवार को कहा कि यह 'शोले' का सीक्वल नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस फिल्म में गब्बर खलनायक नहीं बल्कि नायक है. अक्षय ने 'गब्बर इज बैक' के ट्रेलर लांच के मौके पर संवाददाताओं को बताया, 'यह गब्बर हटकर है, वो गब्बर खलनायक था और यह नायक है. इस फिल्म का उस फिल्म से कुछ लेना-देना नहीं है. यह 'शोले 2' नहीं है. दोनों किरदार जुदा हैं.'

Advertisement

'गब्बर इज बैक' का डायरेक्शन मशहूर साउथ डायरेक्टर क्रिश कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं संजय लीला भंसाली और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स ने किया है. अक्षय कुमार और श्रुति हासन स्टारर यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है. यह साल 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'रमन्ना' का रीमेक है. इस फिल्म में अक्षय एक ईमानदार और भ्रष्टाचार विरोधी शख्स का के किरदार में नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement