Advertisement

गजराज राव ने मस्तीभरे अंदाज में सैफ-करीना को कहा 'बधाई हो', वीडियो Viral

फिल्म बधाई हो से पॉपुलर हुए एक्टर गजराज राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी मीम वीडियो शेयर किया है. इस मीम वीडियो पर कमेंट्स की बहार आई हुई हैं. जो भी इसे देख रहा है हंसते-हंसते लोटपोट हो जा रहा है. असल में ये मीम वीडियो 'बधाई हो' फिल्म से गजराज राव के ही सीन का है.

गजराज राव, सैफ अली खान, करीना कपूर गजराज राव, सैफ अली खान, करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

 

सैफ अली खान और करीना कपूर ने हाल ही में ऐलान किया है कि वे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत जल्द ही करने जा रहे हैं. करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं और अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. इस खबर के आने के बाद फैन्स संग सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में फिल्म बधाई हो के एक्टर गजराज राव ने भी सैफ और करीना को अपने अलग अंदाज में बधाई दी है.

Advertisement

गजराज राव की सैफ अली खान को बधाई

फिल्म 'बधाई हो' से पॉपुलर हुए एक्टर गजराज राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी मीम वीडियो शेयर किया है. इस मीम वीडियो पर कमेंट्स की बहार आई हुई हैं. जो भी इसे देख रहा है हंसते-हंसते लोटपोट हो जा रहा है. असल में ये मीम वीडियो 'बधाई हो' फिल्म से गजराज राव के ही सीन का है.

ये वो सीन हैं जिसमें गजराज अपने बच्चों आयुष्मान खुराना और शार्दुल राणा को अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की न्यूज देते हैं. मीम में गजराव को सैफ, आयुष्मान को इब्राहिम और शार्दुल को तैमूर दिखाया गया है. गजराज राव द्वारा शेयर किया गया यह मीम वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

सारा-कार्तिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

रिया के बयान पर बोले सुशांत के परिवार के वकील- वो सहानुभूति लेना चाहती हैं

Advertisement

मालूम हो कि हाल ही में सैफ ने करीना और अपने नए बच्चे को लेकर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था, 'परिवार में एक सदस्य जुड़ने वाला है. हम दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया. प्यार और सपोर्ट'. सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 50वां बर्थडे भी मनाया है. इस खास मौके पर करीना कपूर ने उनके लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement