Advertisement

सैमसंग के इन दो बजट स्मार्टफोन्स पर 2 हजार रुपये की छूट

Galaxy J7 Prime में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और यह अब 12,990 रुपये का मिल रहा है. जबकि Galaxy J7 Prime में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और यह 14,990 रुपये में मिल रहा है.

J7 Prime J7 Prime
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन की कीमतें कम की हैं. Galaxy J7 Prime और Galaxy J5 Prime की कीमतों में कटौती दर्ज की गई है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च कीमत से 2,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है.

Galaxy J7 Prime में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और यह अब 12,990 रुपये का मिल रहा है. जबकि Galaxy J7 Prime में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और यह 14,990 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए थे. इन दोनों स्मार्टफोन्स के 32GB वैरिएंट क्रमशः 14,990 रुपये और 16,990 रुपये में लॉन्च हुए थे. इस साल इन दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो दिया गया.  

दोनों स्मार्टफोन्स में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. हालांकि Galaxy J7 Prime में 1.6GHz का प्रोसेसर है जो इसके दूसरे वैरिएंट मुकाबले फास्ट है. Galaxy J7 Prime में बड़ी बैटरी है जो 3,300mAh की है.  हालांकि ये स्मार्टफोन्ल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करते.

फिलहाल भारतीय बाजार में इन दोनों स्मार्टफोन्स के कई प्रतिद्विंदी हैं. उदाहरण के तौर पर आप शाओमी के Mi A1 और Moto G5 Plus को ले सकते हैं जो कमोबेश एक ही सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं. हार्डवेयर, परफॉर्मेंस और कैमरे की बात करें तो सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन्स इस सेग्मेंट के कुछ नए स्मार्टफोन्स से पिछड़ते नजर आते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement