Advertisement

लॉन्च से पहले कंपनी की वेबसाइट से लीक हुआ Samsung Galaxy S20

अगले हफ्ते  सैमसंग का बड़ा इवेंट है. इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की सीरीज लॉन्च कर रही है. लेकिन इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट से Galaxy S20 की जानकारियां लीक हो गई हैं. 

Galaxy S20 Ultra leaked photo Galaxy S20 Ultra leaked photo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

12 फरवरी को सैमसंग Unpacked 2020 इवेंट में सैमसंग Galaxy S20 सीरीज लॉन्च करेगा. लेकिन लॉन्च से पहले ही Galaxy S20 गलती से कंपनी की वेबसाइट पर लीक हो गया है. इससे पहले भी इस स्मार्टफोन के रेंडर्स आते रहे हैं, लेकिन अब इसे ऑफिशियल माना जा सकता है.

अगले हफ्ते कंपनी सैन फ्रैंसिस्को में Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra लॉन्च करेगी. इसी इवेंट में नया फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Galaxy Z Flip भी लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

WinFuture ने सबसे पहले इस लीक को अपने वेबसाइट पर पोस्ट किया है. इस इमेज से Galaxy S20 का डिजाइन क्लियर हो चुका है. इस स्मार्टफोन में होल पंच सेल्फी कैमरा के साथ स्कॉयर शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.

टिप्स्टर Jon Prosser ने Galaxy S20 सीरीज की कीमत भी ट्विटर पर पोस्ट की है. इनके मुताबिक ये Verizon के सूत्रों के हवाले से है. दावा किया गया है कि Galaxy S20 की कीमत 999 डॉलर होगी, Galaxy S20+ की कीमत 1,199 डॉलर होगी, जबकि Galaxy S20 Ultra की कीमत 1,399 डॉलर होगी. इससे पहले भी यही प्राइस लीक हुए हैं.

ताजा लीक के मुताबिक Galaxy S20 Ultra में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. इसके लिए कंपनी Infinity O डायनैमिक AMOLED स्क्रीन पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Flipkart पर Apple की सेल शुरू, सस्ते मिल रहे हैं iPhone

रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S20 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी. इस स्मार्टफोन में कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर Exynos चिपसेट दिया जाएगा. मेमोरी की बात करें तो इसके दो ऑप्शन होंगे. एक में 128GB स्टोरेज होगी, जबकि दूसरे में 512GB की स्टोरेज होगी.  हालांकि रैम 16GB होगा या नहीं ये अभी साफ नहां है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement