Advertisement

गलवान में शहीद जवानों को बॉलीवुड सेलेब्स का सलाम, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

अजय देवगन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, हर उस जवान को सलाम जिन्होंने भारत की सीमाओं और सम्मान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. जय जवान, जय भारत. वीर जवान.

अजय देवगन और अक्षय कुमार अजय देवगन और अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

LAC पर चीन के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. गलवान घाटी के पास हुई यह हिंसक झड़प भारत को गहरी चोट दे गई है. जम्मू और कश्मीर के उरी और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ये हाल के वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी घटना है, जिसमें सैनिकों की इतनी बड़ी क्षति हुई है. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं और शहीदों के परिवारों को सांत्वना दी है.

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने ट्वीट करके लिखा, "हमारे बहादुर जवानों की शहादत की खबर सुनकर दिल बहुत आहत हुआ. रक्षादल अभी भी ग्राउंड पर तैनात हैं. हमारे इन वीरों की कुर्बानी के लिए हम हमेशा कर्जदार रहेंगे." अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, "गलवान वैली में शहीद हुए जवानों की शहादत की खबर सुनकर दुख हुआ. देश के लिए उनकी अतुल्य सेवा के हम कर्जदार रहेंगे. उनके परिवारों को दिल से मेरी सांत्वना."

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा, "हर उस जवान को सलाम जिन्होंने भारत की सीमाओं और सम्मान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. जय जवान, जय भारत. वीर जवान."

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, "ओम शांति, मेरे वीर भाइयों. उनके परिवारों को सांत्वना. हम हमेशा कर्जदार रहेंगे." ऋतिक रोशन ने लिखा, "लद्दाख में गई जानों और जो अशांति हम देख रहे हैं इससे मेरा दिल पसीज रहा है. हमारे जवान सीमा पर तैनात हैं. बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को मेरी श्रद्धांजलि. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना और सांत्वना. उनकी आत्मा को शांति मिले." सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, "संतोश बाबू आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. आपकी कुर्बानी कभी नहीं भूली जाएगी. आपने और आपके परिवार ने जो देश के लिए किया है उसके लिए हम आपको सलाम करते हैं." सिद्धार्थ शुक्ला ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "गलवान घाटी में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए कहना चाहूंगा कि भारतीय सेना हम सब आपके साथ हैं. हमारा पूरा विश्वास आप पर है. आपकी इतनी बड़ी कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी."

सुशांत को ऑफर हुई थीं भंसाली की 3 बड़ी फिल्में, मूवी क्रिटिक का खुलासा

Advertisement

सुशांत की बहन ने बेटे से कहा- 'मामू नहीं रहे', ऐसा था बच्चे का रिएक्शन

इन सितारों ने भी दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा विक्की कौशल, निमरत कौर, अदनान सामी, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत और यामी गौतम जैसे तमाम सितारों ने गलवान में शहीद हुए जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उनके परिवारों को सांत्वना दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement