Advertisement

गणपति बप्पा मोरया! देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

इस मौके पर मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में आरती की गई, जबकि कई जगह पंडालों में दिव्य प्रतिमाएं सजाई गईं.

लालबाग के राजा लालबाग के राजा
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

देशभर में सोमवार से दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव शुरू हो गया है. पांडाल में गणपति बप्पा पधार चुके हैं. मुंबई में गणेशोत्सव को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है. देर रात तक लोग अपने घरों और पांडाल में स्थापित करने के लिए गणेश प्रतिमाओं को ले जाते दिखे.

इस बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं पर भी जोर दिया जा रहा है. इस मौके पर मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में आरती की गई, जबकि कई जगह पंडालों में दिव्य प्रतिमाएं सजाई गईं. लालबाग के राजा की भी दिव्य छटा के दर्शन भक्तों को हुए.

Advertisement

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त...
इस बार चतुर्थी वाले दिन काफी अच्छे संयोग बन रहे हैं. रविवार को ही चतुर्थी शाम 6 बजकर 54 मिनट से लग जाएगी जो कि 5 सितंबर को रात 9 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी. बप्पा की पूजा और स्थापना सोमवार को सुबह से लेकर रात 9:10 के बीच में कर सकते हैं. वैसे पूजा का सबसे अच्छा वक्त सोमवार को दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजकर 38 मिनट तक का है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी के 10 दिन तक गणेश उत्सव मनाया जाता है.

ऐसे करें पूजा...
- इस महापर्व पर लोग प्रातः काल उठकर सोने, चांदी, तांबे और मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर षोडशोपचार विधि से उनका पूजन करते हैं.

- पूजन के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर ब्राह्मणों को दक्षिणा देते हैं. मान्यता के अनुसार इन दिन चंद्रमा की तरफ नही देखना चाहिए.

- इस पूजा में गणपति को 21 लड्डुओं का भोग लगाने का विधान है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement