Advertisement

OLX पर लग्जरी कार दिखे कम कीमत में तो सावधान, हो सकता है लुटेरा गैंग

लुटेरों का यह गैंग OLX पर महंगी कारें काफी सस्ती कीमतों में बेचने का विज्ञापन देते. इसके बाद कार खरीदने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को कार दिखाने के बहाने बुला लेते.

OLX पर सस्ती कारों का विज्ञापन देकर करते थे लूट OLX पर सस्ती कारों का विज्ञापन देकर करते थे लूट
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गुरुग्राम,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

सोशल मीडिया ऐप OLX वैसे तो सेकेंड हैंड सामान खरीदने और बेचने वालों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. लेकिन गुरुग्राम की यह ताजा घटना OLX का इस्तेमाल करने वालों के लिए चेतावनी की तरह है.

गुरुग्राम पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गैंग का भांडाफोड़ किया है, जो लोगों को लूटने के लिए OLX ऐप की मदद लेते थे. पुलिस ने बताया कि इस शातिर लुटेरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार चारों लुटेरे मेवात के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2.5 लाख रुपये नकद , एक देसी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस ने गिरफ्तार चारों लुटेरों को जिला अदालत में पेश किया, जहां से चारों को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि चारों ने चोरी और लूट की कई वारदातों में संलिप्तता की बात कुबूल की है.

पुलिस की मानें तो लुटेरों का यह गैंग OLX पर लग्जरी कारें काफी सस्ती कीमतों में बेचने का विज्ञापन देते. इसके बाद कार खरीदने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को कार दिखाने के बहाने बुला लेते.

बेहद कम कीमत पर लग्जरी कार खरीदने के लालच में व्यक्ति जब उनसे मिलता तो वे किसी सुनसान जगह ले जाकर बंदूक की नोट पर उसे लूट लेते थे. पुलिस ने बताया कि वे हर ग्राहक को अलग-अलग इलाकों में कार दिखाने के बहाने बुलाते थे.

Advertisement

लूट की इन घटनाओं का काफी समय से खुलासा नहीं हो पा रहा था. आखिरकार मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने लूट की 8 वारदातों में शामिल होना कुबूल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement