Advertisement

खूंटी गैंगरेप: महिला आयोग ने जांच के लिए गठित की 3 सदस्यीय टीम

वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है.  खूंटी पुलिस ने एक दुष्कर्मी का फोटो स्कैच भी जारी किया है. साथ ही आरोपी का पता  बताने वाले को 50 हजार रूपये इनाम देने की बात की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
धरमबीर सिन्हा/देवांग दुबे गौतम
  • रांची,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

रांची से सटे खूंटी जिले में एक एनजीओ की पांच कार्यकर्ताओं का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक पादरी समेत 12 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है. आयोग ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. आयोग ने कहा कि यह टीम पूरे मामले की जांच करेगी.

Advertisement

वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है. खूंटी पुलिस ने एक दुष्कर्मी का फोटो स्कैच भी जारी किया है. साथ ही इस शख्स का पता  बताने वाले को 50 हजार रूपये इनाम देने की बात की है.

पुलिस के मुताबिक  इलाके के पत्थलगड़ी समर्थकों ने  जंगल में  गैंगरेप को अंजाम दिया. पीड़ित लड़कियां स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी थीं और इनका दोष सिर्फ इतना था कि ये लोग कुछ दिनों से मानव तस्करी के खिलाफ जनजागरूकता अभियान  चला रही थीं.

दो दिन पहले पीड़ित नाबालिग लड़कियां सुदूर गांव में नुक्कड़ नाटक करने आई थीं. पुलिस के मुताबिक उसी वक्त पत्थलगड़ी समर्थकों ने उनका अपहरण कर उनके साथ रेप किया.

इलाके में पहले से तनाव

यह घटना खूंटी मुख्यालय से करीबन पचास किलोमीटर दूर कोचांग गांव की  है. खूंटी का यह इलाका नक्सल प्रभावित है. नक्सल संगठन PLFI का यह गढ़ माना जाता है. साथ ही पत्थलगड़ी की घटनाओं को लेकर इन इलाकों में पहले से तनाव है.

Advertisement

ऐसे में पुलिस भी इन इलाकों में जाने से परहेज करती है. मामले में कोचांग स्कूल के फादर को पुलिस ने पुछताछ के लिये गुरुवार देर शाम खूंटी थाना लेकर आई. मामले में फादर पर पुलिस को सहयोग नहीं करने और घटना की जानकारी नहीं देने का आरोप है. वैसे फादर को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस  ने आरोपियों पर अपहरण, दुष्कर्म और एमएमएस बनाने का मामला दर्ज किया है.

फिलहाल इस मामले में पीड़िताओं का बयान दर्ज कर लिया गया है.  पीड़िताओं का मेडिकल जांच भी कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement