Advertisement

बंदूक की नोंक पर सात लोगों ने लड़की से किया गैंगरेप

गुड़गांव के सुशांतलोक थानाक्षेत्र में हथियार की नोंक पर एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. सात दरिंदों ने उसे अगवा कर अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर उसकी पीजी के बाहर लाकर छोड़ गए. सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • ,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

गुड़गांव के सुशांतलोक थानाक्षेत्र में हथियार की नोंक पर एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. सात दरिंदों ने उसे अगवा कर अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर उसकी पीजी के बाहर लाकर छोड़ गए. सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, वेस्ट बंगाल की रहने वाली युवती गुड़गांव में पीजी में रहती है. कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात कपिल नाम के एक शख्स से हुई थी. दोनों दोस्त बन गए थे. गुरूवार को उसने लड़की मिलने के लिए बुलाया था.

लड़की जब वहां पहुंची तो कपिल बंदूक की नोंक पर उसे अगवा कर लिया . दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया. उसके बाद उसके छह दोस्त और आ गए सभी ने मिलकर उसकी अस्मत लूट ली. वह चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने एक न सुनी.

एसीपी क्राइम राजेश कुमार के मुताबिक, युवती ने सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वह मुख्य आरोपी को जानती है. उसने धोखे से उसे बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर उसके साथ मार-पीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई है. गैंगरेप का केस दर्ज करके सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement