Advertisement

आनंदपाल एनकाउंटर पर उठे सवाल! जानिए, पुलिस ने कैसे अंजाम दिया ऑपरेशन

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर पुलिस ने आखिरकार डेढ़ साल बाद शनिवार की रात 10.25 बजे कर दिया. 5 लाख के इस इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए 50 थानों के 5 हजार पुलिसकर्मी दिन रात लगे हुए थे. पुलिस के लिए चुनौती बन चुके आनंदपाल के खात्मे के बाद उसके एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. 

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर पुलिस ने आखिरकार डेढ़ साल बाद शनिवार की रात 10.25 बजे कर दिया. 5 लाख के इस इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए 50 थानों के 5 हजार पुलिसकर्मी दिन रात लगे हुए थे. पुलिस के लिए चुनौती बन चुके आनंदपाल के खात्मे के बाद उसके एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

आनंदपाल सिंह के एडवोकेट ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा है कि उसको हरियाणा से पकड़कर लाया गया था और चुरु में मैनेज कर फर्जी एनकाउंटर किया गया है. पुलिस की पूरी कहानी में कई ऐसे झोल हैं, जिस पर बहुत सारे लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है. उसके लोकेशन के बारे में उसके भाईयों तक को पता नहीं होता था, तो पकड़ा कैसे गया.

उसके पास 400 कारतूस बचे थे और वो एके-47 से गोलियां बरसा रहा था फिर भी पुलिस ने उसके पास जाकर पीठ में कैसे गोली मार दी. इस एनकाउंटर में घायल सभी पुलिसकर्मी राजपूत है, ऐसे कैसे हो गया. चूंकि राजपूतों की सहानुभूति आनंदपाल के साथ रहती थी, कहीं इस वजह से तो ऐसा नहीं दिखाया गया. वह सरेंडर करना चाहता था, लेकिन सुरक्षा के साथ.

Advertisement

आनंदपाल के एनकाउंटर का पूरा सच
आनंदपाल सिंह के भाई रुपेश उर्फ विक्की और उसके गुर्गे देवेंद्र उर्फ गट्टू का पीछा राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पिछले एक महीने से कर रही थी. सिरसा में इन दोनों के होने का पता चलते ही एसओजी ने शनिवार की शाम 6 बजे उन्हें धर दबोचा. पुलिस ने दोनों के एनकाउंटर करने की धमकी दी. इस पर विक्की तो कुछ नहीं बोला, लेकिन गट्टू डर गया.

गट्टू ने बता दिया कि आनंदपाल सिंह एक दिन पहले ही राजस्थान आया है. चुरु के मौलासर के खेत में बने श्रवण सिंह के एक मकान में रह रहा है. यह पता लगते ही करीब 150 पुलिस और कमाडों के साथ चुरु पहुंची. पुलिस ने मौलासर गांव को पूरी तरह घेर लिया. खुद को घिरता देख आनंदपाल ने औरतों को आगे कर हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया.

आनंदपाल ने मकान के पिछले दरवाजे की तरफ से जाकर एके-47 से गोलियां बरसानी शुरु कर दी. पुलिस के पास पहले से ही जानकारी थी कि उसके पास 400 राउंड गोलियां हैं. आनंदपाल ने करीब 100 राउंड गोलियां चलाई और खिड़की से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन छत से पुलिस मकान में घुस गई और पीछे से आनंदपाल पर 6 गोलियां दाग दी.

Advertisement

इस एनकाउंटर में एक पुलिस अधिकारी सूर्यवीर सिंह और कंस्टेबल सोहन सिंह घायल हो गए. आनंदपाल पर हत्या, लूट, फिरौती के 24 मामले राज्य के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. उसके 5 राज्यों में ठिकाने का पता चला है. इसके 108 गुर्गों को पुलिस अबतक पकड़ चुकी है. इनमें से 60 को जमानत मिल चुकी है, जबकि 48 अब भी जेल में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement