Advertisement

गांगुली का INSTAGRAM पोस्ट- 'धोनी को बख्श दीजिए'

बांग्लादेश सीरीज के बाद जहां एक ओर कई दिग्गज खिलाड़ी वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करते नजर आए, तो दूसरी ओर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जमकर उनका समर्थन किया.

सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी
नमिता शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

बांग्लादेश सीरीज के बाद जहां एक ओर कई दिग्गज खिलाड़ी वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करते नजर आए, तो दूसरी ओर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जमकर उनका समर्थन किया.

टीम इंडिया ने दूसरा वनडे गंवाया और धोनी की कप्तानी पर सवाल उठने लगे, जिसके बाद गांगुली ने कहा था कि धोनी को समय और रिस्पेक्ट दिया जाना चाहिए. एक बार फिर दादा के नाम से मशहूर गांगुली धोनी के सपोर्ट में खुलकर सामने आए हैं.

Advertisement

गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर और पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा गया है- 'मैंने करीब पांच साल टीम इंडिया की कप्तानी की. जब मैंने कप्तानी छोड़ी तब मैं मानसिक रूप से पूरी तरह से थक चुका था. मैं इतना थक चुका था कि मैं क्रिकेट भी नहीं खेलना चाहता था. धोनी को बख्श दीजिए, वो पिछले 9 साल से करोड़ों हिंदुस्तानियों की अपेक्षाओं का बोझ उठाते आए हैं. मैं आपको बता सकता हूं कि वो अभी तक पूरी तरह खप चुके होते लेकिन देश के लिए वो खुद को पुश कर रहे हैं.'

गांगुली ने लिखा- 'कम से कम आप उसे आजादी से खेलने दीजिए. उसने आप लोगों के लिए बहुत अच्छा किया है और वह रिस्पेक्ट डिजर्व करता है.' गांगुली की इंस्टाग्राम पोस्ट-

 


गांगुली के बारे में ऐसा कहा जाता है कि धोनी की वजह से उनकी कप्तानी छिनी थी और गांगुली के टीम से बाहर जाने में सबसे बड़ा हाथ धोनी का ही था. हालांकि कभी गांगुली या धोनी ने इस पर कुछ नहीं कहा और दोनों के बीच रिश्ते हमेशा अच्छे ही देखे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement