Advertisement

दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रोहिणी, एक दिन में दो वारदात

सोमवार को ही दिन दहाड़े सरेराह बदमाशों ने रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके के एक भीड़ भरे बाजार में एक अन्य व्यक्ति को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस सूत्रों से पता लगा है कि यह वारदात गैंगवार का नतीजा था.

रोहिणी में सोमवार को दो-दो जगह हुई फायरिंग रोहिणी में सोमवार को दो-दो जगह हुई फायरिंग
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है, जहां लूटपाट, हत्या और गोलियां चलना आम बात हो गई हैं. ताज़ा मामला रोहिणी जिले के नरेला इलाके का है, जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर खड़े एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

इस वारदात से चंद घंटे पहले रोहिणी के ही प्रशांत विहार इलाके में गैंगवार में एक युवक की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक टीलू गैंग का सदस्य था, जबकि फायरिंग करने वाले बदमाशों के गोगी गैंग का सदस्य होने की आशंका है.

नरेला के स्वतंत्र नगर इलाके में सोमवार की रात अपने घर के बाहर खड़े योगेश नाम के 30 वर्षीय युवक को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. एक गोली युवक के सीने के पास और दूसरी गोली हाथ में लगी है. घायल अवस्था में पहले उसे फैब्रिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे शालिमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया.

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, घायल युवक डेयरी फार्म का काम करता है और परिवार के साथ स्वतंत्र नगर में ही रहता है. फायरिंग की इस वारदात से जहां इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं घायल युवक के परिवार वाले कुछ भी बताने से बच रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को ही दिन दहाड़े सरेराह बदमाशों ने रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके के एक भीड़ भरे बाजार में एक अन्य व्यक्ति को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस सूत्रों से पता लगा है कि यह वारदात गैंगवार का नतीजा था.

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने बेख़ौफ़ होकर करीब 25 राउंड गोलियां चलाईं और हत्या कर मौके से आसानी से फरार हो गए. रोहिणी में हुई इस गैंगवार के चंद घंटे बाद ही रोहिणी के ही नरेला इलाके में बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोलियां मार दी और मौके से फरार हो गए.

बदमाशों ने युवक को गोली क्यों मारी, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है. नरेला थाना पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है और घायल के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर विभिन्न ऐंगल्स से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में मामला रंजिश का लग रहा था, लेकिन घायल युवक के बयान के बाद ही पुलिस मामले की तह तक पहुंच पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement