Advertisement

गार्गी कॉलेज: दीवार फांद अंदर घुसे शराबी, छात्राओं से अश्लील हरकत, वॉशरूम में किया बंद

इंडिया टुडे डॉट इन से बात करते हुए नाम छुपाने की शर्त पर एक लड़की ने कहा कि वे लोग ट्रक में आए और शाम को फेस्ट के दौरान कैंपस में घुस गए. वे कई घंटों तक लड़कियों से बदमाशी करते रहे.

गार्गी कॉलेज (फोटो- Facebook) गार्गी कॉलेज (फोटो- Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

  • गार्गी कॉलेज की छात्राओं का आरोप
  • वॉशरूम में लड़कियों को बंद किया
  • अधेड़ उम्र के लोगों ने की छेड़खानी
दिल्ली के गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि 6 फरवरी को शराब पीकर कुछ बाहरी लोग कॉलेज कैंपस में घुस गए. उन्होंने लड़कियों के साथ छेड़खानी और बदतमीजी की.गार्गी कॉलेज की लड़कियों का कहना है कि 3 दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल 'Reverie' के दौरान यह हादसा हुआ. 

लड़कियों को वॉशरूम में किया बंद, सामने मस्टरबेट किया

Advertisement

छात्राओं ने कहा कि बाहरी लोग कॉलेज का दरवाजा फांदकर अंदर आ गए लड़कियों को जबरन दबोचा, उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया और उनके साथ बदतमीजी की.

छात्राओं का आरोप है कि जो लोग कॉलेज के अंदर घुसे वे नजदीक में ही CAA के समर्थन में रैली कर रहे थे. गार्गी कॉलेज की एक छात्रा ने एक ट्वीट में लिखा, "अधेड़ किस्म के कुछ शराब पीए हुए मर्द हमारे साथ बदतमीजी कर रहे थे. उन्होंने हमारे सामने छेड़छाड़ की और हमारे सामने मस्टरबेट किया. मुझे कुछ लोगों ने भीड़ में तीन बार दबोच लिया...और जब मैं चिल्लाई तब वे हंस रहे थे."

घंटों तक उत्पात मचाते रहे

इंडिया टुडे डॉट इन से बात करते हुए नाम छुपाने की शर्त पर एक लड़की ने कहा, "वे लोग ट्रक में आए और शाम को फेस्ट के दौरान कैंपस में घुस गए. वे कई घंटों तक लड़कियों से बदमाशी करते रहे."

Advertisement

पढ़ें- Oscars 2020: जानिए ऑस्कर से जुड़ी वो बातें जो शायद आपको पता नहीं हैं

 एक दूसरे पोस्ट में लिखा गया, "लड़कियों को दबोचा गया, उन्हें वाशरूम में बंद कर दिया गया, ग्रीन पार्क मेट्रो तक पीछा किया गया. उनके साथ बदतमीजी की गई.

अबतक पुलिस से शिकायत नहीं

गार्गी कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में अबतक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में एक छात्रा ने कहा, "मैं छेड़छाड़ के बारे में कुछ नहीं कह सकती हूं, लेकिन शराब पीकर बड़ी संख्या में लोग अंदर आ गए और छात्राओं के साथ बदतमीजी की.

पढ़ें-Exit Poll: केजरीवाल ही हैं AAP के 'मोदी', पार्टी में कोई दूसरा मजबूत चेहरा नहीं

इंडिया टुडे डॉट इन से बात करते हुए एक छात्रा ने कहा कि जब वे इस मामले की शिकायत लेकर कॉलेज प्रशासन के पास गए तो कॉलेज की ओर से कहा गया कि अगर उन्हें सुरक्षा को लेकर इतनी चिंता है तो उन्हें कार्यक्रम में नहीं आना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement