Advertisement

फेसबुक चला रहे हैं तो हो जाइए सावधान, साइबर अपराधी ऐसे लगा रहे लोगों को चूना

पहले ये साइबर अपराधी लोगों को फोन कर खुद को बैंक का स्टाफ बताकर ठगी करते थे लेकिन अब ये अपराधी सोशल मीडिया के सहारे लोगों को चूना लगा रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • गढ़वा,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

  • गढ़वा शहर के दो प्रतिष्ठित व्यक्ति को अपराधियों ने बनाया निशाना
  • फेसबुक के जरिए लोगों की आईडी हैक कर अपराधी कर रहे ठगी

अगर आप फेसबुक चलाते हैं तो हो थोड़ा सतर्क हो जाएं. दरअसल अब साइबर अपराधियों की नजर फेसबुक पर भी है. ये अपराधी इतने शातिर हैं कि आपके ही फेसबुक मैसेंजर के जरिए आपके ही जान पहचान वाले लोगों को मैसेज कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस ठगी के कई लोग शिकार हो चुके हैं.

Advertisement

झारखंड के गढ़वा शहर में साइबर अपराधियों का नया पैतरा सामने आया है. गढवा में साइबर अपराधी नए तरीके से लोगों को ठग रहे हैं. पहले ये अपराधी लोगों को फोन कर अपनेआप को बैंक का स्टाफ बताकर ठगी करते थे लेकिन अब ये अपराधी सोशल मीडिया के सहारे लोगों को चूना लगा रहे हैं.

दरअसल, ये अपराधी अब फेसबुक आईडी को हैक कर रहे हैं. इसके लिए ये अपराधी शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के फेसबुक आईडी को निशाना बनाते हैं जिसके बाद फेसबुक के जरिए उनके जान पहचान के लोगों को मैसेज कर पैसे की डिमांड करते हैं.

बताया जा रहा इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गढ़वा शहर के दो प्रतिष्ठित व्यक्ति को इन साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. शहर के सहिजना मोहल्ला के रहने वाले भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा और भारत गैस एजेंसी के मालिक को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. पहले तो अपराधियों ने उनकी फेसबुक आईडी को हैक किया और उसके बाद हैकरों ने उनके जान-पहचान वाले लोगों से फेसबुक मैसेंजर के जरिए हाल-चाल लिया. उसके बाद उन लोगों को बातों में उलझाकर उनसे पैसे की डिमांड की.

Advertisement

इसके बाद उन लोगों ने जब मुकेश निरंजन सिन्हा को फोनकर यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या उन्हें सच में पैसों की जरूरत है तो उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया. इसके साथ ही मुकेश निरंजन सिन्हा ने उन्हें पैसे डालने से भी मना कर दिया. लेकिन जब कई लोगों से उनके पास फोन आए तो पीड़ितों ने गढ़वा सदर थाने में इसकी शिकायत की.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

भुक्तभोगी भाजपा नेता मुकेश निरंजन सिन्हा एवं गैस एजेंसी के मालिक पंकज का कहना है कि हमारे फेसबुक अकाउंट्स को हैक कर हमारे जानने-पहचाने वालों से पैसे की डिमांड की जा रही है जबकि हम लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं है.

इस संबंध में गढ़वा एसपी अश्वनी सिन्हा का कहना है कि यह गंभीर विषय है. मामला दर्ज कर जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी और उनके नेटवर्क को तोड़ा जाएगा. उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि ऐसे किसी को भी पैसा नहीं भेजना है जब तक उन जान-पहचान वाले लोगों से बात न हो जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement