Advertisement

नॉटिंघम टेस्ट के बाद शर्टलेस होकर नशे में धुत दिखे गैरी बैलेंस, कोच ने लताड़ा

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन सेंचुरी जड़कर इंग्लैंड को मुश्किलों से उबारने वाले बल्लेबाज गैरी बैलेंस को कोच पीटर मूर्स से चेतावनी मिली है. ये चेतावनी उनके खेल को लेकर नहीं बल्कि उनकी एक तस्वीर को लेकर मिली है जिसमें वो एक नाइट क्लब में शराब के साथ शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

गैरी बैलेंस गैरी बैलेंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन सेंचुरी जड़कर इंग्लैंड को मुश्किलों से उबारने वाले बल्लेबाज गैरी बैलेंस को कोच पीटर मूर्स से चेतावनी मिली है. ये चेतावनी उनके खेल को लेकर नहीं बल्कि उनकी एक तस्वीर को लेकर मिली है जिसमें वो एक नाइट क्लब में शराब के साथ शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रविवार रात बैलेंस अपने दोस्तों के साथ नॉटिंघम नाइट क्लब पहुंचे और जमकर मस्ती की. इसी मस्ती के दौरान बैलेंस की एक तस्वीर नेशनल स्टूडेंट वेबसाइट The Tab पर शेयर की. जिसके बाद उन्हें कोच मूर्स ने लताड़ा. इस वेबसाइट के मुताबिक बैलेंस के साथ यॉर्कशर टीम के उनके साथी लियाम प्लंकेट, जोए रूट और जेम्स एंडरसन भी थे.

Advertisement

नशे में चूर बैलेंस शर्ट उतारकर नाइट क्लब के बाहर खड़े होकर 'इंग्लैंड... इंग्लैंड...' चिल्ला रहे थे. इस पूरे मामले में कोच मूर्स ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए.

इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर बैलेंस स्वेटर पहने नजर आए, जिसको लेकर ट्विटर पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है.

बैलेंस को लेकर की गईं ट्वीट्सः



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement