Advertisement

गैस एजेंसियों की मनमानी से ग्राहक परेशान

सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने के लिए ग्राहकों के बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड नंबर से कनेक्शन जोड़े जाने की बात क्या कही कि ऐसे में गैस कम्पनियों और एजेंसियों की टारगेट पूरा करने में होड़ सी लग गई है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने के लिए ग्राहकों के बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड नंबर से कनेक्शन जोड़े जाने की बात क्या कही कि ऐसे में गैस कम्पनियों और एजेंसियों की टारगेट पूरा करने में होड़ सी लग गई है.

ऐसे में सभी नियम और कानूनों को ताख पर रख कर एजेंसिया ग्राहकों से जबरन आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर लेने लगी और ग्राहकों द्वारा ऐसा न करने पर लगभग हजारों की संख्या में कनेक्शन तक ब्लॉक कर दिए, जिससे इन कंपनियों के ग्राहक काफी परेशान हो रहे हैं. हालांकि इस तरह की जबरदस्ती का प्रावधान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा नहीं दिया गया है.

Advertisement

गैस कंपनियों की इस मनमानियों के लिए जब कई ग्राहकों ने मंत्रालय में शिकायत की तो आनन-फानन में एजेंसियों द्वारा गैस कनेक्शन भी चालू कर दिए और शिकायत वापिस लेने के आग्रह भी किए गए. ऐसे में साफ है कि गैस एजेंसिया अपनी मनमानी के चलते हजारों ग्राहकों को परेशान कर रही है.

उत्तम नगर निवासी बुजुर्ग विधिनाथ (75), जो लगभग 20 सालों से भारत गैस के ग्राहक है, जिन्होंने बीते 12 मार्च को भारत गैस के नजफगढ़ स्थित नौशीन गैस एजेंसी के खिलाफ मंत्रालय में एक ई- मेल डाल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. इनका आरोप है कि पिछले कई महीनों से गैस एजेंसिया अपनी मनमानी कर रही है और आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर न देने की वजह से इनके कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया है.

गैस एजेंसियों का कहना है की जब तक आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर जमा नहीं कराएंगे तब तक गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा, जबकि ऐसा कोई भी नियम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में लागू नहीं किया गया है. ऐसे में जब 75 वर्षीय बुजुर्ग विधिनाथ ने मंत्रालय में ई-मेल करके इस बात की शिकायत की तो गैस एजेंसियों से लगातार फोन आने लगे और गैस एजेंसी ने कनेक्शन ओपन करने और गैस सिलेंडर भेजने की बात कही पर अभी तक न तो गैस एजेंसी और न ही गैस कंपनी की तरफ से इस गलती को माना गया और न ही कोई कार्रवई की गई. गैस एजेंसियों का साफ कहना है कि लगभग 4000 कनेक्शन गैस कंपनी के मार्केटिंग हेड के कहने पर ब्लॉक किया गया है. ऐसा हाल सिर्फ एक नहीं कई परिवारों का है.

Advertisement

हम आपको बता दें कि जहां एक तरफ सरकार घरेलू एलपीजी गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए और ग्राहकों को सब्सिडी द्वारा लाभ देने के लिए सीधे तौर पर ग्राहकों के कनेक्शन उनके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर के साथ जोड़ रही है, वहीं गैस कंपनियां और उनकी एजेंसी सभी कानूनो को ताख पर रखकर मनमानी कर रहे हैं. एजेंसियों की इस हरकत से ग्राहक काफी परेशान हैं.

हालांकि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा इस तरह की कोई प्रतिबद्धता नहीं लगाई गई है कि अगर ग्राहक आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर नहीं जमा कराता तो उसका कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा. सरकार द्वारा ये पूरी प्रक्रिया सिर्फ और सिर्फ सब्सिडी देने और एलपीजी कालाबाजारी को रोकने के लिए की जा रही है, जिसके चलते 31 मार्च तक ग्राहकों के बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड एजेंसियों पर जमा कराने होंगे. इसके अलावा ग्रेस पीरियड देते हुए ये अवधि कुछ बढ़ाई भी जा सकती है पर गैस कनेक्शन बंद नहीं किए जाएंगे.

इन सब बातों के बावजूद भी गैस एजेंसियों ने ग्राहकों को परेशान करते हुए लगभग कई हजार कनेक्शन दिसंबर और जनवरी से ही बंद कर दिए और उनसे जबरन बैंक अकाउंट और आधार कार्ड मांगा जाने लगा जोकि इन एजेंसियों के कर्मचारियों ने खुद ही स्वीकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement