Advertisement

गौरा ने मोदी परिवार को बनाया अप्रैल फूल

'साथ निभाना साथिया' में धरम की मौत का शोक मनाया जा रहा है लेकिन इसके पीछे की सच्‍चाई कुछ और ही है. धरम की मां ने मोदी परिवार के साथ एक घटिया जमाक किया है...

रूपल सेठ और वंदना पाठक रूपल सेठ और वंदना पाठक
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

स्‍टार प्‍लस के सबसे पसंदीदा शो 'साथ निभाना साथिया' में गौरा ने खेल दी है एक और चाल. हाल ही एक एपिसोड में धरम की मौत दिखाई गई है जिसका दोषी मीरा को माना जा रहा है. पूरा रघुवंशी परिवार और मोदी परिवार शोक में डूबा हुआ है और वहीं गौरा के दिमाग में चल रही है नई साजिश. सास, बहू और बेटियां की टीम पहुंची इस टीवी शो के सेट पर जहां पर देखने को मिले कुछ ट्विस्‍ट और टर्न्‍स.

Advertisement

हुआ यूं है कि धरम की मौत हुई ही नहीं है और मीरा मोदी परिवार को नीचा दिखाने के लिए चल रही है एक नई चाल. अब क्‍या होगा इस सीरियल में देखने के लिए आपको देखना होगा आने वाला नया एपिसोड तब तक के लिए देखिए ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement